केदारघाटी में हो रही झमाझम बारिश से हुआ ठंड का अहसास देखिए पूरी विडियो खबर। पढिए पूरी खबर
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
केदारघाटी में हो रही झमाझम बारिश से हुआ ठंड का अहसास देखिए पूरी विडियो खबर। पढिए पूरी खबर
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
खबर है केदारघाटी से आपको बता दें कि जिस प्रकार से विगत महीनों से केदारघाटी में गर्मी बढ़ती जा रही थी अब इस गर्मी को दूर करती हुई झमाझम बारिश बता दें कि विगत दो तीन दिन से केदारघाटी में हो रही है झमाझम बारिश जिस बारिश से अब केदारघाटी के सभी इलाकों में ठंड का माहौल बनना शुरू हो चुका है बता दें कि विते मंगलवार को केदारघाटी में बहुत तेज झमाझम बारिश देखने को मिली और कई इलाकों में तो गाड़ गदेरे भी देखने को मिले वहीं कई इलाकों के रास्तों पर बहुत तेजी से बरसात का पानी देखने को मिला विशेष बात यह है कि जिस प्रकार से केदारघाटी में गर्मी का माहौल बना हुआ था जिससे केदारघाटी की महिलाओ द्वारा अपनी खेती बाड़ी करने में भी बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही थी इसको भी दूर करती हुई झमाझम बारिश अब पहाड़ की महिलाओ के चहरे पर मुस्कान लोटती नजर आ रही है साथ ही अब वह अपनी खेती बाड़ी आराम से कर सकते हैं वहीं केदारनाथ धाम में लगातार बारिश होने से देश विदेश के श्रद्धालुओं में भी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है बता दें कि मिनी स्वीटजरलैंड के नाम से विख्यात चोपता में भी झमाझम बारिश व हल्की बर्फबारी होने से भी श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है वहीं तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ व द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम में भी झमाझम बारिश होने से क्षेत्र के स्थानीय लोग व धाम में आ रहें हजारों श्रद्धालुओं में भी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है इसी के साथ बाबा केदारनाथ की पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भी झमाझम बारिश होने से स्थानीय लोगों के साथ देश विदेश के श्रद्धालुओं के चेहरों पर भी खुशी नजर आ रही है अंत में बता दें कि अभी भी 12 बजे तक केदारघाटी में जरूर गर्मी देखने को मिल रही है लेकिन 2 या 3 बजे के बाद केदारघाटी में झमाझम बारिश हो रही है जिससे गर्मी का अहसास अब नहीं दिख रहा है।