Uncategorized

केदारघाटी की सुप्रसिद्ध देवी अखिल बह्माण्ड नायिका जगत जननी ग्यारह गावों की ईष्ट देवी माँ राजराजेश्वरी तालतोली देवी की डोली 20 वर्षों बाद 9 अगस्त 2024 से केदारनाथ देवरा यात्रा के लिए होगी रवाना पढिए पूरी खबर।

हिमालय की आवाज से खोजी सवददाता हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।

केदारघाटी की सुप्रसिद्ध देवी अखिल बह्माण्ड नायिका जगत जननी ग्यारह गावों की ईष्ट देवी माँ राजराजेश्वरी तालतोली देवी की डोली 20 वर्षों बाद 9 अगस्त 2024 से केदारनाथ देवरा यात्रा के लिए होगी रवाना पढिए पूरी खबर। 

 

Oplus_0

हिमालय की आवाज से खोजी सवददाता हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।

खबर है रूद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दे कि देवभूमि उत्तराखंड के जनपद रूद्रप्रयाग की केदार घाटी की सुप्रसिद्ध देवी अखिल बह्माण्ड नायिका जगत जननी ग्यारह गावों की ईष्ट देवी जय माँ राजराजेश्वरी तालतोली देवी की 20 वर्षो बाद श्री केदारनाथ देवरा यात्रा के लिए रवाना होने जा रही है वही जय माँ राजराजेश्वरी तालतोली मंदिर समिति के अध्यक्ष कलम सिंह राणा ने बताया कि जय माँ राजराजेश्वरी तालतोली देवी की डोली 20 वर्षो बाद केदारनाथ देवरा यात्रा के लिये दिनांक 9 अगस्त 2024 तदनुसार 25 प्रविष्टि श्रावण मास से शुभ मुहूर्त पर सुनिश्चित किया गया है उन्होंने कहा कि इस देवरा यात्रा कें दौरान माता राजराजेश्वरी तालतोली अपने परम्परागत केदार घाटी कें 62 गांवों का भ्रमण करेगी कहा कि सबसे पहले माता राजराजेश्वरी की डोली 9 अगस्त 2024 को अपने मुख्य स्थान तालतोली मंदिर से श्रृंगार डोली के रुप में निकलकर अपने भण्डार चौण्डी गांव जायेगी जो मां राजराजेश्वरी तालतोली का ग्यारह गावों में से पहला गांव है राणा ने कहा कि उसके बाद ग्राम तुलंगा, खेड़ा, भिनोली, सल्या, ल्वाणी, देवांगण, अन्द्रवाडी़, नमोली, ल्वारा, जमलोक, आदि इन अपने ग्यारह गूठ गांव के अतिरिक्त अपने नजदीकी केदारनाथ तीर्थ पुरोहितों के गांव में प्रवेश कर फहली फसालत, लमगौण्डी़, देवली भणिग्राम, घगोरा, मानपुर, ढामस, पिठौरा, आदि गावों का भ्रमण करके माता राजराजेश्वरी तालतोली की देवरा यात्रा माता दुर्गा माता के क्षेत्र में प्रवेश कर माता क्वारिका देवी से भेट कर आगे के गांव मूठ तिनसोली, सांग जगई,नाग लुहेडा , सुबदनी, कुनालिया, फेगू, होते हुये सेमी भैसारी, गुप्तकाशी, साकरी, देवर, धारकुंडा,रूद्रपुर, कुठेडा, देवसाल,जाखधार,त्युड़ी, खुमेरा, ब्यूग, सीतापुर, समेंत तमाम गावो से होकार गौरीकुंड होते हुये माता राजराजेश्वरी की डोली पहुचेगी अपने आराध्य देव देवो के देव केदारनाथ धाम के द्वार में जहां दोनों दर्शन मिलन अभूतपूर्व मिलना होता हैं जिसके साथ जा मां राजराजेश्वरी तालतोली देवी की डोली केदारनाथ धाम यात्रा करके विभिन्न पडावों होकर के अपने मूल स्थान तालतोली मंदिर में विराजमान हो जाएगी इस दौरान हजारों श्रदालुओं मौजूद रहेगे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×