केदारघाटी की जनता ने किया उत्तराखंड सरकार के फैसले का घौर विरोध मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर जताई नाराजगी।
बीएचपी न्यूज़ चैनल से संवादाता-हरीश चन्द्र ऊखीमठ
केदारघाटी की जनता ने किया उत्तराखंड सरकार के फैसले का घौर विरोध मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर जताई नाराजगी।
बीएचपी न्यूज़ चैनल से संवादाता-हरीश चन्द्र ऊखीमठ से
पढिए पूरी खबर
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि शुक्रवार को नगर पंचायत ऊखीमठ के मुख्य बाजार में केदारघाटी की जनता ने उत्तराखंड सरकार ने बाबा केदारनाथ मंदिर का दिल्ली में शिल्यास होने पर व चार धाम की यात्रा में आनलाईन व केंची धाम में यात्रा को बढ़ावा देने पर केदारपुरी की जनता ने उत्तराखंड सरकार व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नाराज़गी जताई गई वहीं तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने कहा कि एक तरफ केदारघाटी में केदारनाथ विधायक शेलारानी रावत का निधन व पांच जवान शहीद होने पर भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा यह कार्य किया गया जबकि एक तरफ केदारनाथ विधानसभा की विधायक शेलारानी रावत की अंतिम संस्कार से पहले जिसको देखते हुए केदारघाटी की जनता ने उत्तराखंड सरकार व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नाराज़गी जताई है इस मौके पर वन पंचायत सरपंच पवन राणा, रविन्द्र सिंह रावत, के साथ तमाम ग्रामीण मौजूद थे।