कालीमठ वार्ड के जिला पंचायत सदस्य बिनोद राणा और जिला कांग्रेस कमेठी अध्यक्ष कुंवर सिंह सजवाण जी ने आज कालीमठ वार्ड के कालीमठ घाटी का दौरा कर कालीमठ से चौमासी तक जनसम्पर्क कर गणेश गोदियाल जी पक्ष में जनता से बोट की अपील की! बिनोद राणा ने कहा
कालीमठ वार्ड के जिला पंचायत सदस्य बिनोद राणा और जिला कांग्रेस कमेठी अध्यक्ष कुंवर सिंह सजवाण जी ने आज कालीमठ वार्ड के कालीमठ घाटी का दौरा कर कालीमठ से चौमासी तक जनसम्पर्क कर गणेश गोदियाल जी पक्ष में जनता से बोट की अपील की! बिनोद राणा ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य रहते हुए, उन्होंने चाहे कोरोना काल रहा हो या कोई भी जनता का सुख -दुख है,वो हमेशा हर मौके पर जनता के साथ खड़े रहे!
उन्होंने कहा कि विकास के लिए उन्होंने क्षेत्र के हर गांव में कार्य किया है,हर गांव को योजनाओं से जोड़ा है, स्कूल,पैदल, रास्ते, प्राकृतिक जल स्रोत सड़क निर्माण स्वच्छता पेयजल, विद्युत संचार मन्दिर निर्माण स्थल विकास सोलर लाइट, कूड़ा- दान हर गांव में कुछ-न-कुछ विकास कार्य किए हैं, उन्होंने जनता से गणेश गोदियाल जी के पक्ष में वोट की अपील की और आगे भी कालीमठ वार्ड और मद्महेश्वर घाटी के विकास के लिए हर प्रयास जारी रहेगा! उन्होंने कहा कि हमनें ईमानदारी के साथ कालीमठ वार्ड के विकास के लिए काम किया है! अपने विकास कार्यों के आधार पर
जनता से वोट के रूप सहयोग की अपील की! वहीं दूसरी ओर भाजपा की जनविरोधी नीतियों को जनता के समक्ष रखा और कहा कि आज भी बढ़ती मंहगाई, बेरोज़गारी, अग्निवीर योजना और अंकिता भण्डारी के परिजनों को न्याय न मिलना सरकार की विफलता है! उन्होंने पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत जी का कार्याकाल पांच साल निराशाजनक बताकर कहा कि अब का पांच साल गणेश गोदियाल जी को समर्थन देकर वोट के रूप परिवर्तन की मांग की! कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री कुंवर सजवाण जी ने कहा कि भाजपा धन,बल का प्रयोग कर चुनाव प्रभावित करने की कोशिश कर सकती है, इसलिए जनता इनके प्रलोभन पर ध्यान न देकर जमीनी नेता गणेश गोदियाल को अपना सांसद चुनें! साथ में जिला महामंत्री सेवादल दिनेश पुरोहित क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश राणा, आशुतोष राणा, सतेंद्र तिंन्दोरी ,किशन सिंह,केशव आदि उपस्थित थे!