Uncategorized

जरा इधर तो देखो केदारनाथ धाम में क्या हो रहा है मीठा पानी के समीप अचानक एक कच्चा ढाबा टूटने से 7 व्यक्ति घालय DDRF की टीम ने घायल व्यक्तियों को पहुंचाया अस्पताल पढिए पूरी खबर।

हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से

जरा इधर तो देखो केदारनाथ धाम में क्या हो रहा है मीठा पानी के समीप अचानक एक  कच्चा ढाबा  टूटने से 7 व्यक्ति घालय DDRF की टीम ने घायल व्यक्तियों को पहुंचाया अस्पताल पढिए पूरी खबर।

हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से

खबर है केदारनाथ धाम से आपको बता दें कि सोमवार को समय 8:35 Pm पर एक यात्री समीर नाम का जो कि सोनीपत(हरियाणा) द्वारा आपदा कन्ट्रोल रुम रूद्रप्रयाग को बताया गया कि केदारनाथ धाम के यात्रा पड़ाव मीठा पानी के समीप एक कच्ची दुकान (ढाबा) अचानक टूट गया है। दुकान के अन्दर बैठे यात्री नीचे मलवे में दब गए है। जिसको आपदा कन्ट्रोल रूम द्वारा DDRF की टीम ने जंगलचट्टी व DDRF टीम की टीम ने गौरीकुंड को सूचना प्राप्त होने पर DDRF की टीम तुरंत मोके पर पहुचकर सभी घायल व्यक्तियो को MRP गौरीकुंड लाया गया । जहाँ डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायल व्यक्तियो को DDRF की टीम द्वारा एम्बुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर भेजा गया।।

*घटना का वितरण -* अचानक दुकान का टूटना।*

*घायल यात्रीयों का विवरण:-*

 

1- नाम – निकान्त यादव पुत्र शिव सिंह यादव।

उम्र – 14 वर्ष ।

निवासी- ग्वालियर ( मध्यप्रदेश)।

 

2- नाम – रीना यादव पत्नी शिव सिंह यादव।

उम्र – 36 वर्ष ।

निवासी- ग्वालियर ( मध्यप्रदेश)

 

3- नाम – रेखा यादव पत्नी प्रताप सिंह।

उम्र – 35 वर्ष ।

निवासी- ग्वालियर ( मध्यप्रदेश) ।

 

4- नाम – आराध्य यादव पुत्र प्रताप सिंह।

उम्र – 13 वर्ष ।

निवासी- ग्वालियर ( मध्यप्रदेश)।

 

5- नाम – श्रेयांश पुत्र प्रताप सिंह।

उम्र – 13 वर्ष ।

निवासी- ग्वालियर ( मध्यप्रदेश)।

 

6- नाम – कार्तिक यादव पुत्र शिव सिंह।

उम्र – 09 वर्ष ।

निवासी- ग्वालियर ( मध्यप्रदेश)।

 

7- नाम – उज्ज्वल भाटिया पुत्र सुनील अनैजा।

उम्र – 23 वर्ष ।

निवासी- फ़रीदाबाद (दिल्ली)।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×