Uncategorized

जनपद रुद्रप्रयाग में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत निर्वाचन ड्यूटी में लगे सम्पूर्ण पुलिस बल को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने किया ब्रीफ

उत्साह एवं अनुशासन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के दिये गये निर्देश

जनपद रुद्रप्रयाग में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत निर्वाचन ड्यूटी में लगे सम्पूर्ण पुलिस बल को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने किया ब्रीफ

उत्साह एवं अनुशासन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के दिये गये निर्देश

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी रुद्रप्रयाग डॉ0 सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल की क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में बनाये गये अस्थायी हॉल में ब्रीफिंग ली गयी।

सर्वप्रथम पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग ने उपस्थित पुलिस बल को उनके ड्यूटी एवं कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही उनके द्वारा उपस्थित जोनल मजिस्ट्रेटों का जोनल पुलिस अधिकारियों व सेक्टर मजिस्ट्रेटों का सेक्टर पुलिस अधिकारियों का आपसी समन्वय स्थापित करवाते हुए सभी कार्मिकों को संयम व अनुशासन के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये। सभी को अवगत कराया गया कि उनको दिये जा रहे ड्यूटी कार्ड में उनके सहकर्मियों व उनसे सम्बन्धित वाहनों का विवरण अंकित है, इसके अनुरूप वे अपने सहकर्मियों से वार्ता कर उचित समन्वय बना लें।

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने अपने सम्बोधन में उपस्थित कार्मिकों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप में से अधिकांश लोगों ने पहले भी चुनाव सम्बन्धी ड्यूटियों का निर्वहन किया गया होगा तो कई कार्मिकों के लिए ये पहला मौका होगा। हर बार की ड्यूटी में नयी प्रकार की चुनौती जरूर होती है। निर्वाचन सम्बन्धी ड्यूटी काफी संवेदनशील होती है व ऐसे में ड्यूटी को पूरी तरह से निष्पक्षता, ईमानदारी व दृढ़ता से की जानी आवश्यक है। निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं भयमुक्त चुनाव कराना सुरक्षा बलों की बड़ी जिम्मेदारी है तथा सभी अधिकारी एवं कार्मिक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन संवेदनशीलता के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी सुरक्षा बल किसी भी व्यक्ति के बहकावे में नहीं आएगा तथा पोलिंग बूथ पर पोलिंग पार्टी के अलावा अन्य बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि 200 मीटर की परिधि में किसी भी पोलिंग पार्टी का स्टाल नहीं लगाया जाएगा। उन्होने कहा कि प्रातः 7 बजे से निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी तथा सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सुरक्षा बलों की नैतिक जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें। यदि किसी शरारती तत्व द्वारा कोई व्यवधान किया जाता है तो त्वरित वैधानिक कार्यवाही की जाए। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि निर्वाचन सम्बन्धी ड्यूटी में अन्य विभागों के लोग भी होते हैं ऐसे में सभी के साथ आपसी समन्वय बनाकर ड्यूटी का निर्वहन करने के निर्देश दिये गये। मतदान केन्द्रों से सम्बन्धित ड्यूटियों में नियुक्त पुलिस बल को निर्देश दिये गये कि आपकी सबसे महत्त्वपूर्ण ड्यूटी ईवीएम सुरक्षा की है तथा मतदान दिवस को मतदान केन्द्र पर शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने व मतदान करने हेतु आ रहे व्यक्तियों को कतारबद्ध करना है। ईवीएम सुरक्षा से तात्पर्य यह नहीं कि आपको ईवीएम को लेकर चलना है, ईवीएम को लाने व ले जाने हेतु अन्य विभागीय कार्मिकों की तैनाती अलग से है। कोई भी सुरक्षा कर्मी किसी भी दशा में मतदान केन्द्र जहां पर वोटिंग हो रही हो वहां पर तब तक नहीं जायेगा जब तक कि किसी प्रकार की सहायता हेतु पीठासीन अधिकारी द्वारा न बुलाया जाये। इसी प्रकार से जोन व सेक्टर से सम्बन्धित कार्मिक उनसे सम्बन्धित जोनल व सेक्टर अधिकारियों के निर्देशन में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। चुनाव ड्यूटी में किसी भी प्रकार की अभद्रता, अनुचित व्यवहार, नशे का सेवन कर ड्यूटी पर उपस्थित होने जैसी शिकायतों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुद्रप्रयाग ने अपने सम्बोधन में उपस्थित पुलिस बल के अन्दर जोश भरते हुए कहा गया कि वर्दी निर्वाचन का विश्वास का प्रतीक है जिसमें सभी को यह विश्वास हो जाता है कि सुरक्षा बलों के संरक्षण में निष्पक्ष, सुरक्षित एवं भयमुक्त निर्वाचन संपन्न होगा। उन्होंने सभी सुरक्षा बलों से अपेक्षा की है कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन बड़ी कुशलता के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षा बल निर्वाचन सामग्री एवं ईवीएम मशीनों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखेंगे तथा कोई भी सुरक्षा बल एवं पोलिंग पार्टी किसी भी राजनैतिक दल एवं व्यक्ति का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कल विधान सभा केदारनाथ की दूरस्थ क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी तथा सभी अधिकारियों को बूथवार बूथ आवंटन नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। सभी सुरक्षा कार्मिक अपने पीठासीन अधिकारी से सम्पर्क कर लें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी सुरक्षा बल पीठासीन के निर्देशन में ही अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने सभी सुरक्षा बलों को निष्पक्ष व स्वतंत्र निर्वाचन कराने के लिए हौसला अफजाई की।

19 अप्रैल को होने वाले मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जनपद में पर्याप्त पुलिस बल सहित सहायक बल की तैनाती की गयी है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सम्पूर्ण जनपद को 05 जोन व 50 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। जनपद पुलिस के कुल 312 कार्मिक, जनपद वन विभाग के 29, जनपद पी0आर0डी0 के 280, जनपद के होमगार्डस 110, गैर प्रान्त दिल्ली के 500 होमगार्ड्स, उत्तराखण्ड पी0ए0सी0 की एक कम्पनी, केन्द्रीय पैरामिलिट्री फोर्स आई0टी0बी0पी0 की एक कम्पनी निर्वाचन ड्यूटी में लगी है।

ब्रीफिंग अवसर पर अपर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग श्री श्याम सिंह राणा, मुख्य विकास अधिकारी श्री जी0एस0 खाती, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग श्री आशीष घिल्डियाल, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ श्री अनिल शुक्ला, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन, समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल पुलिस अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस अधिकारी, चुनाव ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल उपस्थित रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×