जनपद रुद्रप्रयाग को मिले 30 नये MBBS चिकित्सक में से 20 चिकित्सक कर चुके हैं ज्वाइन 10 चिकित्सक जल्द पहुंचेंगे तैनाती स्थान पर सी एमो हरीश चंद्र सिंह मार्तोलिया ने किया केबिनेट मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत जी का आभार। देखिए पूरी सूची
जनपद रुद्रप्रयाग को मिले 30 नये MBBS चिकित्सक में से 20 चिकित्सक कर चुके हैं ज्वाइन 10 चिकित्सक जल्द पहुंचेंगे तैनाती स्थान पर सी एमो हरीश चंद्र सिंह मार्तोलिया ने किया केबिनेट मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत जी का आभार। देखिए पूरी सूची
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि उत्तराखंड
खबर है रुद्रप्रयाग जिले से आपको बता दें कि रूद्रप्रयाग जिला स्वास्थ्य चिकित्सा के मामलों में हमेशा से सवालों के घेरों में आता रहा है लेकिन कैबिनेट मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत की पहल पर अब रूद्रप्रयाग जनपद के अन्तर्गत आने वाले सभी सरकारी अस्पतालों में 30 नये MBBS चिकित्सको में से 20 MBBS चिकित्सको ने ज्वाइन कर दिया है और 10 चिकित्सक बहुत जल्द पहुंचेंगे अपनी तैनाती स्थान पर वही सी एमो रुद्रप्रयाग डाक्टर हरीश चंद्र सिंह मार्तोलिया ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले में इन 20 MBBS डाक्टरों के आने से जिले के सभी होस्पिटल में राहत मिलती हुई उन्होंने कहा कि जिस तरह से केदारनाथ धाम में यात्रा करने लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं और इनमें कई श्रद्धालुओं की तवियत धाम में बिगड़ जाती है जिसको देखते हुए अब इन 20 डाक्टरों के आने से जो छोटी छोटी परेशानी होती थी व दूर होती हुई कहा कि अभी 10 MBBS डाक्टर भी बहुत जल्द ज्वाइन करने वाले हैं जिससे जिले में और अच्छी सुविधा उपलब्ध होगी सी एमो रुद्रप्रयाग डाक्टर हरीश चंद्र मार्तोलिया ने कैबिनेट मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत जी का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि डाक्टर धन सिंह रावत महोदय हमेशा से स्वास्थ्य विभाग की और ज्यादा ध्यान देते हैं अंत में उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से रूद्रप्रयाग जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में पूरा स्टाफ भर चुका है जिसमें नर्स, एन एम व डाक्टरो की उपस्थिति हो गई है सामाजिक कार्यकर्ता राजेश नेगी ने कहा कि जैसे ही 20 वषों बाद अपने ही भवन में स्वास्थ्य केंद्र भीरी में संचालन शुरू हुआ वैसे ही अब इस स्वास्थ्य केंद्र में भी 1 MBBS डाक्टर की ज्वाइन होने से अब यहां भी 8 स्टाफ के साथ ही पूरा स्टाफ हो गया है जिसके लिए उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी व केबिनेट मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत जी का कोटि-कोटि धन्यवाद आभार व्यक्त किया श्री राजेश नेगी ने बताया कि जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रूद्रप्रयाग जिले के भ्रमण पर आये थे तो उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से अनुरोध पत्र देकर स्वास्थ्य केंद्र भीरी को 20 वर्षों बाद खोलने की मांग की गई थी जिस समस्या का निराकरण माननीय मुख्यमंत्री जी ने मौके पर ही किया और भीरी मुख्य बाजार में 20 वर्षों बाद स्वास्थ्य केंद्र अपने ही भवन पर शुरू किया गया,उन्होंने स्टांप के बारे में भी सरकार से मांग की थी जो आज पूरी हो गई है श्री राजेश नेगी के अथक प्रयासों से आज भीरी मुख्य बाजार में स्वास्थ्य केंद्र अच्छा खासा संचालित हो रहा है।जिसके लिए क्षेत्रीय जनता के साथ लाखों श्रद्धालु श्री नेगी जी का आभार व्यक्त कर रहे हैं।