जल संस्थान ऊखीमठ के अधिशासी अभियंता विरेन्द्र भंडारी की टीम ने की नगर पंचायत ऊखीमठ के मुख्य बाजार व घर घर में पानी की व्यवस्था पढिए पूरी खबर।
जल संस्थान ऊखीमठ के अधिशासी अभियंता विरेन्द्र भंडारी की टीम ने की नगर पंचायत ऊखीमठ के मुख्य बाजार व घर घर में पानी की व्यवस्था पढिए पूरी खबर।
देव भूमि उत्तराखंड से खोजी- संवादाता-हरीश चंद्र ऊखीमठ से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ से आपको बता दें कि एक तरफ नगर पंचायत ऊखीमठ के मुख्य बाजार व क्षेत्र में पानी की लगातार समस्या हो रही है वहीं जल संस्थान विभाग ऊखीमठ के अधिशासी अभियंता विरेन्द्र भंडारी की टीम ने बुधवार को नगर पंचायत ऊखीमठ के मुख्य बाजार व घर घर में पानी की
व्यवस्था की है जिससे नगर पंचायत ऊखीमठ मुख्य बाजार के व्यापारियों व आम जनमानसो को पानी की सुविधा मिल सकी। वहीं जल संस्थान विभाग ऊखीमठ के अधिशासी अभियंता विरेन्द्र भंडारी ने बताया कि नगर पंचायत ऊखीमठ के मुख्य बाजार व नगर के क्षेत्रों में धीरे धीरे पानी की व्यवस्था की जा रही है उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा उतना ही प्रयास किया जा रहा है जितना उनसे हो सके। विरेन्द्र भंडारी ने कहा कि उनकी टीम की कोशिश रहेगी कि व जल्द से जल्द नगर पंचायत ऊखीमठ में पानी की समस्या को दूर करेंगे। वहीं वन पंचायत सरपंच पवन राणा के द्वारा लगातार शोशल मिडिया के माध्यम से सरकार व क्षेत्रीय नेताओं से अपील की जा रही है कि पिंगला पानी योजना को जल्द जल्द स्वीकृत कर उस योजना पर कार्य किया जाये जिससे नगर पंचायत ऊखीमठ में पानी की समस्या दूर हो सके। राणा ने बताया कि यह पानी की समस्या आज से नहीं बल्कि पिछले कई वर्षों से नगर पंचायत ऊखीमठ में होती जा रही है जिसका समाधान करना बहुत जरूरी है। राणा ने बताया कि नगर पंचायत ऊखीमठ में बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में छः महीने के लिए विराजमान होती है। और जिसके दर्शन करने के लिए देश विदेश के श्रद्धालु भगवान औकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ में आते हैं, और आज उन्हें भी नगर पंचायत ऊखीमठ में पानी की समस्या दिख रही है, जिससे व यहां रहने को तैयार नहीं है। और इस तरह देश विदेश के श्रद्धालु का जाना नगर पंचायत ऊखीमठ के होटल व्यापारियों पर इसका असर पड़ रहा है। सरपंच पवन राणा ने बताया जब पहाड़ का पानी व पहाड़ की जवानी पहाड़ वालो के काम नहीं आयेगी तो क्या विदेशियों के काम आयेगी। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव भट्ट भी लगातार शाशन प्रशासन व सरकार से अपील कर रहे हैं कि नगर पंचायत ऊखीमठ में जो पिंगला पानी योजना को जल्द जल्द से लागू कर दे जिससे नगर पंचायत ऊखीमठ में पानी की समस्या दूर हो सके उन्होंने नगर पंचायत ऊखीमठ के मुख्य बाजार व क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी ऊखीमठ को ज्ञापन भी दिया है। नगर पंचायत ऊखीमठ के रंगकर्मी व सामाजिक कार्यकर्ता बबलू जंगली ने कहा कि नगर पंचायत ऊखीमठ में पानी नहीं आ रहा है इसमें विभाग की कोई लगती नहीं है बल्कि यह लगती सरकार की है। उन्होंने सीधा इसका कारण सरकार को दिया कहा कि विभाग उतना ही प्रयास करेंगे जितनी उनके पास योजनाएं आयेगी। कहा कि व भी सरकार के अंडर है जब सरकार बजट पास करेंगे या कोई योजना को लागू करेंगे तभी विभाग के कर्मचारी उस योजना पर काम करेंगे। उन्होंने ने भी सरकार और प्रशासन से नगर पंचायत ऊखीमठ में पानी की समस्या को दूर करने के लिए अपील की। वहीं पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष आनंद सिंह रावत ने कहा कि नगर पंचायत ऊखीमठ में जिस तरह से पानी की लगातार अवस्था हो रही है व बहुत ही सोचने वाला विषय है कहा कि जब सरकार द्वारा एक पानी ही ग्रामीण व आम जनमानसो भरपूर रूप से नहीं मिल रहा है। कोई भी आम जनमानस और आस क्या रख सकते हैं। अंत में आपको बता दें कि जल संस्थान विभाग ऊखीमठ द्वारा नगर पंचायत ऊखीमठ में पानी की समस्या को लेकर भरपूर प्रयास किया जा रहा है। बस जिस प्रकार से विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है अगर सरकार भी ऐसे ही प्रयास करतीं हैं तो बहुत जल्द नगर पंचायत ऊखीमठ में पानी की समस्या दूर हो जाएगी। इस मौके पर जल संस्थान विभाग ऊखीमठ के कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद थे।