जल जीवन मिशन योजना के तहत हर एक गांव को दी जाती है हर घर जल और हर घर नल योजना की जानकारी क्या कह रहे सामाजिक कार्यकर्ता शिव सिंह नेगी पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
जल जीवन मिशन योजना के तहत हर एक गांव को दी जाती है हर घर जल और हर घर नल योजना की जानकारी क्या कह रहे सामाजिक कार्यकर्ता शिव सिंह नेगी पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले से आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा हर घर जल और हर घर जल पहुंचाने की योजना चलाई जा रही है जिसमें कुछ जल जीवन मिशन योजना के तहत चल रही है और कुछ जल संस्थान विभाग की और से ग्राम पंचायतों में चल रही है वहीं बता दें कि अब तक लगभग 20 से अधिक ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन योजना के बारे में जानकारी दी जा चुकी है जल जीवन मिशन विभाग के द्वारा वहीं सामाजिक कार्यकर्ता शिव सिंह नेगी व मदन भट्ट ने कब तक 10 ग्राम पंचायत की ग्रामीणों को जल जीवन मिशन योजना के बारे में जानकारी दी जा चुकी है सामाजिक कार्यकर्ता शिव सिंह नेगी ने बताया कि हर घर जल योजना उत्तराखंड पेयजल निगम रूद्रप्रयाग द्वारा विकास खंड ऊखीमठ के 10 ग्राम पंचायतों में सहयोगी संस्था मिशन फाॅर अनाथ डेवलामेन्ट एण्ड वेलफेयर सोसाइटी देहरादून के सहयोग से विकास खंड ऊखीमठ के 10 ग्राम पंचायतों में पेयजल योजना निर्माणाधीन हो चुकी है उन्होंने विस्तार से 10 गांव का जिक्र किया जिसमें उथिण्ड, कुहेड़, सल्या, किरमोडिया, त्यूणी, स्यासू, रासी, उनियाणा, पौडार, उषाडा गांव में पेय जल योजना निर्मित की आ रही है उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता का कहना है कि भारत सरकार द्वारा यह योजना बहुत ही अच्छी बनाई गई है कहा कि हम पानी के लिए तरसते थे और अब हमारे घर चौक में पानी आना शुरू हो गया है उन्होंने भारत सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही उन्होंने जल निगम विभाग से अनुरोध किया कि यह योजना बहुत ही अच्छी है कहा कि विभाग के द्वारा बहुत ही सुन्दर कार्य किया जा रहा है कहा कि कुछ कार्य अभी अधूरे छूटे हुए हैं उन्हें भी विभाग जल्द से जल्द पूरा करेगी। वहीं जल निगम रूद्रप्रयाग के अधिशासी अभियंता नवल कुमार ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत जनपद में हर घर जल व हर घर नल का कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग जिले में कुछ कार्य जल संस्थान द्वारा किया जाता है और कुछ कार्य जल जीवन मिशन योजना तहत किया जाता है अंत में नवल कुमार ने कहा कि जितने भी रूद्रप्रयाग जिले में जल जीवन मिशन योजना के तहत काम छूटे होगे उन्हें बहुत जल्द पूरा किया जाएगा जिससे क्षेत्र की जनता को पानी के प्रति कोई दिक्कत न हो।