जिनके ई श्रम पोर्टल पर नाम दर्ज किया गया है अब उनके नाम से बने जाएंगे राशन कार्ड पढिए पूरी खबर क्या है जिला पूर्ति अधिकारी रुद्रप्रयाग की प्रेस विज्ञप्ति।
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि उत्तराखंड से
जिनके ई श्रम पोर्टल पर नाम दर्ज किया गया है अब उनके नाम से बने जाएंगे राशन कार्ड पढिए पूरी खबर क्या है जिला पूर्ति अधिकारी रुद्रप्रयाग की प्रेस विज्ञप्ति।
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि उत्तराखंड से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले से आपको बता दें कि जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सभी लोगों को सूचित किया गया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में श्रम विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों के राशन कार्ड जारी किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में ऐसे श्रमिकों के राशन कार्ड बनायें जाने है जिनका ई श्रम पोर्टल पर नाम दर्ज है किन्तु उनके राशन कार्ड नहीं बन है उन्होंने अंत में ई श्रम पोर्टल में दर्ज जनपद रूद्रप्रयाग के समस्त श्रमिकों को सूचित किया गया है कि जिन श्रमिकों के राशन कार्ड नहीं बने हैं वे अतिशीघ्र अपने से सम्बंधित राजकीय अन्न भण्डार/ पूर्ति निरीक्षक कार्यालय से सम्पर्क कर आवश्यक दस्तावेज जमा कर ले जिससे कि उनके राशन कार्ड जारी किये ज सके। क्या है प्रेस विज्ञप्ति देखिए
क्या चाहिए राशन कार्ड बनने के लिए दस्तावेज देखिए
1- परिवार के मुखिया का आय प्रमाण पत्र, की फोटो कापी
2- परिवार रजिस्टर की फोटो कापी 3-परिवार रजिस्टर में जितने सदस्य हैं सभी के आधार कार्ड, की फोटो कापी 4-एक फोटो, परिवार के मुखिया की
5-जिसके नाम से राशन कार्ड जारी होगा उसका बैंक अकाउंट की फोटो कापी और 6-बोटर आईडी की फोटो कापी अपने अपने अन्न भण्डार पूर्ति कार्यलय में जमा करना सुनिश्चित करें