जिलाधिकारी सौरभ गौरवाल व उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने लिखा इतिहास पहली बार किसी जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी ने बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली को विदा करने में बाबा की डोली को लगाया कंधा पढिए पूरी खबर
जिलाधिकारी सौरभ गौरवाल व उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने लिखा इतिहास पहली बार किसी जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी ने बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली को विदा करने में बाबा की डोली को लगाया कंधा पढिए पूरी खबर
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि उत्तराखंड से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व केदारनाथ धाम से आपको बता दें कि सोमवार को बाबा केदारनाथ धाम की चल विग्रह उत्सव डोली अपने पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर से अपने धाम के लिए रवाना हो गई है। बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली को विदा होने में रुद्रप्रयाग जिले के जिलाधिकारी सौरभ गौरवाल व तहसील ऊखीमठ के उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने भी क्षेत्र के आम जनमानसो के साथ बाबा केदारनाथ की डोली को विदा करने में अपना पूर्ण सहयोग दिया है जिसमें दोनों अधिकारियों ने बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली को विदा करने में पहली बार दोनों अधिकारियों द्वारा अपने कंधों पर बाबा केदारनाथ की डोली को ले दिया गया है जिसमें क्षेत्र के हर एक आम जनमानस व जनप्रतिनिधि व केदारनाथ बद्रीनाथ मंदिर समिति भी देखती रह गई और जिले में एक इतिहास के पढ़ो में दोनों अधिकारियों का नाम दर्ज हो गया। बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले के जिलाधिकारी सौरभ गौरवाल व उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला द्वारा बाबा केदारनाथ की डोली को विदा करने में तीर्थ पुरोहितों के भेस भूसा में डोली को विदा किया गया वहीं उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ धाम हम सबकी आस्था है। जिसको देखते हुए उन्होंने ऐसा भेस भूसा पेश किया वहीं केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली प्रथम रात्रि प्रवास के लिए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में विराजमान होगी, 7 मई को बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली ढोल नगाड़ों के साथ फाटा में द्वितीय रात्रि विश्राम होगी और 8 मई को बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली गौरी मई मन्दिर गौरीकुंड में व 9 मई को बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने धाम केदारनाथ में पहुंच जायेगी और 10 मई को सुबह 7 बजे बाबा केदारनाथ के कपाट तीर्थ पुरोहितों द्वारा मन्त्रों उच्चारण के साथ व विधि-विधान के साथ कपाट समस्त श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेगे जिसमें लाखों श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन करने को आयेंगे जिनका समिति हार्दिक स्वागत करती है इस मौके पर राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट, तीर्थ पुरोहित श्री निवास पोस्थी, जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, निर्वतमान अध्यक्ष विजय राणा, प्रधान व पंचगाई हक हक्कू धारी के सचिव संदीप पुष्पवान, तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी, तेज प्रकाश त्रिवेदी, पूर्व सभासद प्रदीप धर्मवाण, दलवीर नेगी, रविन्द्र सिंह रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव भट्ट, वन पंचायत सरपंच पवन राणा, पूर्व प्रधान जगदीश लाल, प्रकाश रावत, चन्द्रमोहन उखियाल, दलबीर सिंह नेगी, प्रदीप उखियाल, देवेन्द्र प्रसाद समेत हजारों श्रद्धालुओं व जनप्रतिनिधि मौजूद थे