जिला रुद्रप्रयाग विकासखंड विकासखंड अगस्तमुनि से ग्राम पंचायत तिनसोली राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से प्रधानाध्यापक पद से श्री दीनानाथ त्रिपाठी जी सेवानिवृत हुऐ
जिला रुद्रप्रयाग विकासखंड विकासखंड अगस्तमुनि से ग्राम पंचायत तिनसोली राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से प्रधानाध्यापक श्री दीनानाथ त्रिपाठी जी सेवानिवृत हुऐ
संवाददाता ॐ प्रकाश केदारखंडी
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम तिनसौली से आज प्रधानाध्यापक श्री दीनानाथ त्रिपाठी जी सेवानिवृत हुऐ श्री दीनानाथ त्रिपाठी जी के अध्यापक और स्कूल कार्यकाल में कहीं महत्वपूर्ण कठिनाइयां स्कूल की व्यवस्था को लेकर रहा शिक्षण संस्थान का नया भवन अधूरा पूर्ण कार्य करना उनकी एक महत्वपूर्ण भूमिका थी उन्हें दानवीर के रूप में भी जाना जा सकता है!उन्होंने अपनी वेतन का लाखों रुपए की धनराशि स्कूल निर्माण कार्य में खर्च किया उनके कार्यकाल में ग्राम क्षेत्र की छात्रा-छात्र पढ़ाई लिखाई संबंधित एवं खेलकूद प्रतिभा में भी अब्बल दर्जे के साबित हुए अपने कार्यकाल के लंबे अवधि से उन्होंने भारी संख्या में छात्र छात्रों को अपने ज्ञान के भंडार से ज्ञान वितरित कर उन्हें अच्छे मुकाम पर अब्बल दर्जे के छात्र-छात्रा होने मुकुट उनके सर पर है राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तिनसोली के छात्र-छात्राओं में से कहीं प्रभावशाली छात्र अपने गुरुओं का और स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं सांस्कृतिक कार्यक्रम इनके कार्यकाल में बड़े धूमधाम से बनाए जाते थे जो तमाम ग्राम वासियों को विदाई लेने के बाद जरूर याद दिलाएगा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तिनसोली में ऐसी कहानी महत्वपूर्ण गुरु परिवार मौजूद है आगे भी श्री दीनानाथ त्रिपाठी जी के दिए गए निर्देशों का पालन करेगे ऐसे नवनियुक्त गुरु परिवार ने उनके विदाई समारोह के इस शुभ अवसर पर अपने मुखारविंद से समस्त जनमानस के सामने प्रशंसा के साथ रखा श्री त्रिपाठी जी का विदाई समारोह इस अवसर पर सेवानिवृत होने के बाद उनके स्वस्थ और आरोग्य जीवन के लिए मातृशक्ति के द्वारा कीर्तन मंडली की टीम लीडर श्रीमती बिछना देवी टीम ने भगवान श्री केदारनाथ जी की स्तुति कर दिया छात्र-छात्राओं के द्वारा आए हुए अतिथियों का सम्मान संगीत लोकगीत से किया विदाई समारोह के इस दिवस पर उनके परिवारजन के वरिष्ठ बुजुर्ग और परिवार की करीबी रिश्तेदार मौजूद रहे स्कूल की व्यवस्था और छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को देखकर वह सभी का खुशियों का ठिकाना ना रहा विदाई समारोह के अंतिम पलों में ग्राम क्षेत्र की तमाम मातृशक्ति छात्र-छात्राओं ने गुरु परिवार के एक अभिन्न अंग को नम आंखों से विदा किया अखंड भारत की इस पौराणिक परंपरा में गुरुकुलों के विशिष्ट गुरुओं को जो सम्मान मिलता था वह गुरु परिवार के तमाम गुरुजनों को मिलता रहेगा
बीएचपी न्यूज़ हिमालय की आवाज देवभूमि ने इस शुभ अवसर पर परम सम्मानित श्री दीनानाथ त्रिपाठी जी को भारतीय हित रक्षक सम्मान से नवाजा है साथी इस दिवस पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय त्तिनसोली से
बेहतरीन गुरु माता के रूप में अपनी सेवाएं देती आई है श्रीमती कल्पेश्वरी देवी भारती जी को भी बीएचपी न्यूज़ (भारतीय हित रक्षक ) हिमालय की आवाज दे भूमि उत्तराखंड ने बेहतरीन अध्यापिका का सम्मान दिया