जिला रुद्रप्रयाग विकासखंड अगस्तमुनि :- बीएचपी न्यूज़ हिमालय की आवाज देवभूमि उत्तराखंड सम्मानित करने जा रहा है उन तमाम महत्वपूर्ण स्तंभों को जो देवभूमि उत्तराखंड प्रदेश की संस्कृति अलौकिक देव शक्ति परंपरा को संवारने का कार्य कर रहे हैंजैसे देव जागरी इसमें उत्तराखंड शिक्षा जगत का महत्वपूर्ण रोल है अन्य कहीं महत्वपूर्ण सामाजिक जन सेवक होंगे
संवाददाता बीएचपी न्यूज़ भारतीय हित रक्षक न्यूज़ पेपर (BHP NEWS ) हिमालय की आवाज ॐ प्रकाश केदारखंडी यूट्यूब सोशल मीडिया अन्य कहीं महत्वपूर्ण जनसेवा प्लेटफार्म के माध्यम से उन तमाम समाजसेवी को प्रोत्साहन और सम्मान देने जा रहा है! जो देवभूमि उत्तराखंड की पौराणिक देव तुल्य संस्कृति सनातनी विरासत लोक संगीत जैसे देव जागरी सरकारी शिक्षण संस्थानों में बेहतरीन गुरु परिवार जिन्हें अपने छात्र-छात्रा के प्रति बेहतरीन स्नेह एव सरकार द्वारा दी जाने वाली धन राशि का सही इस्तेमाल करता हो सरकारी स्कूल सुंदर और दुरुस्त रखने में कार्य किया हो अपने छात्र-छात्राओं के प्रति उनके हुनर की परख कर उन्हें उचित और सही मार्गदर्शन दिया हो ऐसे शिक्षक को तन मन धन से सम्मनित करने का कार्यक्रम कर रहा है! ऐसे शिक्षक जो अपनी कक्षा के छात्रों में भेदभाव नहीं करता हो सबको धर्म के अनुसार सम्मान करता है भारतीय मानता हो इनकी सूची में पौराणिक संस्कृति विरासत को जीवित रखने का कार्य करने वाले उन तमाम देव जागरी को भी सम्मानित करने जा रहा है देवभूमि की संस्कृति विरासत को जीवित रखने वाले उन सभी को चिन्हित कर उनके कार्य और उनकी ईमानदारी सेभी सम्मान दिया जाएगा बेहतरीन ग्राम प्रधान जिन्होंने अपने क्षेत्र में अच्छे कार्य किए हो आदर्श गांव बनाने की ओर अग्रसर हो नशा मुक्ति पर हमारा सर्वप्रथम विशेष ध्यान रहेगा जो आज हमारी संस्कृति का नाश करने का पहला श्रेय उसी को जाता है युवा वर्ग आज बर्बाद हो रहा है इसे रोकने पर हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा और युवाओं को उनका अधिकार और हक दिलाने में कार्य करना होगा यह शुद्ध मान चित से देवभूमि की सेवा ही है! तमाम जनमानस की सेवा को बेकार जाने नहीं दिया जाएगा
अच्छे कार्य करने वालों की पहचान कर उन्हें समाज के सामने लाना ही हमारा परम कर्तव्य और दायित्व है आओ मिलकर एक नया देवभूमि बनाएं जिसमें सभी आरोग्य माया और सत्य भाषा सभी का उज्जवल भविष्य की कामना की बात करें
संपादक (राष्ट्रीय)
Shri Sunil Bhai sanwade
बीएचपी न्यूज़ भारत
हिमालय की आवाज देवभूमि उत्तराखंड
संवाददाता
- ॐ प्रकाश केदारखंडी