जिला रुद्रप्रयाग केदारघाटी के लाल कांग्रेस कमेटी उखीमठ ब्लॉक अध्यक्ष एव ट्रेड यूनियन के संस्थापक अवतार सिंह नेगी ने भेड़ पालक के साथ किया जनसंपर्क ऊन कातने वाला यंत्र तकुली से बनाया ऊन से बर्फीले स्थान में इस्तेमाल होने वाले वस्त्र का धागा
उखीमठ :- संवाददाता हरिश् चंद्र :-
कांग्रेस कमेटी ब्लॉक उखीमठ अध्यक्ष अवतार सिंह नेगी लोकसभा चुनाव जनसंपर्क के दौरान केदारघाटी के सभी क्षेत्र में अपने प्रत्याशी गणेश गोदियाल की कार्य शैली एवं युवाओं के रोजगार एव किसने की कृषि संबंध में मजबूत आय के अन्य क्षेत्रीय विकास के संदर्भ में चर्चा की अवतार सिंह नेगी जी ने यह भी कहा कि क्षेत्र में इस बार कांग्रेस पार्टी को बेहतरीन सहयोग तमाम जनमानस के द्वारा मिल रहा है चाहे वह त्रियुगीनारायण ग्राम हो या घाटी के महत्वपूर्ण गांव क्षेत्र कई भाजपा कार्यकर्ता भी पार्टी में शामिल हो रहे हैं आजकल आप सभी के घरों में बीपीएल रासन कार्ड धारक फ्री की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान राशन को लेकर भी जो नकली चावल मिलावट के रूप में मिल रहा है उसे जनता नाराज है जनता का स्पष्ट कहना है कि यह छलावा गरीब परिवारों को मारने की साजिश हो सकती है श्री गोदियाल जी का कहना है कि अगर सत्ता में कांग्रेस पार्टी आती है तो अग्नि वीर जैसी
योजना को परिवर्तन किया जाएगा जिससे तमाम युवा वर्ग पढ़ने लिखने के बाद फौजी की नौकरी को अपना आशा की किरण समझते थे वह दूरस्थ किया जाएगा ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अवतार सिंह नेगी जो युवा वर्ग के रोजगार को लेकर केदार घाटी में हमेशा से आवाज उठाते आए हैं वह घाटी में घोड़े खच्चर संचालकों को लेकर भली भांति अपनी खुले मन से बात मजदूर भाइयों के साथ अपनी हक की आवाज को लेकर एकत्रित कर मजदूरों के साथ सहयोग मे रहते है महिला सशक्तिकरण के विषय पर उन्होंने बहन अंकित भंडारी की बात रखी
जो देवभूमि की बेटी के साथ हुआ है वह आगे किसी के साथ ना हो हम कांग्रेस कमेटी के सभी परिवारजन अंकित भंडारी के परिवार के साथ है! जिसकी गूंज दिल्ली तक नहीं पहुंच पाई अंकित भंडारी को इंसाफ कब मिलेगा दोबारा से उठाने का कार्य करेगे पेपर चौरी के मामले मे उन्होंने सत्य में बैठे सरकार को चेतावनी दी है कि यह युवाओं के साथ उनके गरिमा पर सवाल उठाने का कार्य कर रहा है यह युवाओं के साथ सरासर धोखा है! मणिपुर कुकी और मेताई समुदाय आपसी झगड़े में नारी शक्ति को नंगा घुमाया जाता है इस पर सत्ता धारी पार्टी ममौन किस लिए है! साथी संपूर्ण देश में 2 करोड़ रोजगार देने का वादा भी झूठाजुमला साबित हुआ 15 लाख का वादा जो जनता से किया था वह भी जुमला ही साबित हुआ 100 स्मार्ट सिटी कहां हैं! दूरबीन से भी अगर देखा जाए तो दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त महिला खिलाड़ी के साथ भेदभाव किस लिए क्या वह देश की बेटी नहीं है!