जिला रुद्रप्रयाग:- कालीमठ वार्ड मद्महेश्वर घाटी के अंतर्गत ग्राम सभा राऊ लेंक के (माना )टोक मै बीमारी के कारण (पांच दर्जन) से भी अधिक भेड़ बकरियों की मौत का मामला सामने आया है :- भेड़ पालक हैं!सदमे में
विनोद राणा जी आज दिनभर कालीमठ घाटी में थे ,देर शाम ऊखीमठ पंहुचने पर कुछ पशु पालकों ने उक्त घटना से मुझे अवगत कराया! मैंने बिना देर किए जिलाधिकारी महोदय जी को पत्र के माध्यम से अवगत कराकर संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया! यही ही नहीं पशुपालन मंत्री और जिल्ले के प्रभारी मंत्री मा०सौरभ बहुगुणा जी को भी उक्त घटना से अवगत करा दिया है! मुझे भरोसा है,कल डाक्टरों की टीम पहुंचेगी! हमारा हर प्रयास जनहित में होगा! आपका -बिनोद राणा सदस्य जिला पंचायत कालीमठ वार्ड व सदस्य डीपीसी-रूद्रप्रयाग! -8979357065,
जिला रुद्रप्रयाग:- कालीमठ वार्ड मद्महेश्वर घाटी के अंतर्गत ग्राम सभा राऊ लेंक के (माना )टोक मै बीमारी के कारण (पांच दर्जन) से भी अधिक भेड़ बकरियों की मौत का मामला सामने आया है :- भेड़ पालक हैं!सदमे में हैं!
संवाददाता:- हिमालय की आवाज से ॐ प्रकाश केदारखंडी
जिला रुद्रप्रयाग:- विकासखंड उखीमठ के कालीमठ वार्ड मध्यमेश्वर घाटी के अंतर्गत ग्राम सभा राऊ लेंक के (माना) टोक मै बीमारी के कारण( पांच दर्जन) से भी अधिक भेड़ बकरियों की मौत का मामला सामने आया हैं विशेष एव पूर्ण जानकारी के लिए कालीमठ वार्ड से जिला पंचायत के सदस्य विनोद सिंह राणा बातचीत करने के बाद यह जानकारी प्राप्त हुई है! कि अज्ञात बीमारी के कारण दर्जनों भेड़ बकरी मौत हो रही है! विनोद राणा जो क्षेत्रीय भ्रमण पर थे जैसे ही उन्हें इस घटना का पता चला तो उन्होंने जिला अधिकारी रुद्रप्रयाग इस संबंधित विषय में पत्र भी लिखा साथ ही तत्काल क्षेत्र का मौका भी करेंगे जिला प्रशासन के तमाम पशु स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी से बातचीत भी हैं! जिला पंचायत सदस्य ने साथ ही उत्तराखंड सरकार मै पशु स्वास्थ्य मंत्री प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा को उक्त संबंधित घटना से अवगत कराया क्षेत्रीय तमाम भेड़ पालक इस दुखद घटना से काफी परेशान है! अपनी आजीविका का मुख्य साधन का नुकसान होते हुए देख गहरे सदमे में है! जिला पंचायत सदस्य को से उन्होंने अपने घटना का संपूर्ण वृतांत सुनाया तो तमाम भेड़ पालक मायूसी और डरे हुए थे तमाम भेड़ पालकों ने पशु स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टरों की टीम की मांग की जिससे उनके अन्य कोई और बीमारी से नुकसान ना हो