जिला पंचायत उपाध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य सुमन्त तिवारी ने मंगलवार को ल्वारा, लमगोड़ी फेगू व नाग जगईं के बूथों पर किया जनसंपर्क ग्रामीणो में दिखा भारी उत्साह पढिए पूरी खबर।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य सुमन्त तिवारी ने मंगलवार को ल्वारा, लमगोड़ी फेगू व नाग जगईं के बूथों पर किया जनसंपर्क ग्रामीणो में दिखा भारी उत्साह पढिए पूरी खबर।
देवभूमि उत्तराखंड से- खोजी संवाददाता-हरीश चंद्र ऊखीमठ।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में मात्र कुछ दिन ही बचे हुए हैं वहीं मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने गाढवाल क्षेत्र से लोकसभा भाजपा चुनाव प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में ग्राम ल्वारा लमगौंडी फेगू,व नाग जगाईं के बूथों पर अन्य दलों के लोगों को लोकसभा भाजपा चुनाव प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन मैं लोगों को जोड़ने का काम किया वही अपनी छवि से पहचान बनाने वाले युवा नेता सुमन्त तिवारी को खूब जन समर्थन मिला। साथ ही लोगों में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रत्याशी अनिल बलूनी के साथ जुड़ने में खास उत्साह दिखा ! आपको बता दें कि जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान बूथों का आवंटन और मजबूत करना मुख्य कार्यक्रम रहा। वहीं ल्वारा /लमगोडी़ /फेगू /और नाग जगाई बूथों की जवाबदारी भी दी गई। भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने कहा कि जिस तरह देश में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकास कार्य किया है और उनके साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने भी क्षेत्र के लिए विकास कार्य किया है व बहुत ही सराहनीय कदम है। उन्होंने जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों के बीच प्रधानमंत्री की बिभिन्न योजनाओं के बारे में हर एक आम जनमानस व ग्रामीणों को बताया गया। इस मौके पर महेश फेग्वाल, सावंत चंद , यशपाल बुटोला, विशाल रावत, विशन,मनोज बंसल, कुलदीप, नन्द लाल अन्य कही मातृशक्ति जनसंपर्क सदस्यता कार्यक्रम मै शामिल रही।