Uncategorized

जिला अधिकारी रुद्रप्रयाग (डॉ सौरभ गहरवार )ने लिया नव निर्माण यात्रा व्यवस्था का जायजा , सफाई, स्वास्थ्य सेवाएं , पुलिस चौकी मै अतिरिक्त कक्ष बनवाने हेतु साथ ही सरकारी भवनों पर चल रहा दुकानदारों का अतिक्रमण का किया सफाया

(बीएचपी न्यूज़ ) हिमालय की आवाज देवभूमि :- वरिष्ठ संवाददाता ॐ प्रकाश केदारखंडी

जिला रुद्रप्रयाग :- यात्रा का मुख्य पढ़ाव गौरीकुंड :- आज जनपद रुद्रप्रयाग के जिला अधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने एव उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने अन्य सभी यात्रा व्यवस्था को देख रहे अधिकारियों के साथ यात्रा व्यवस्था का जायज लिया, इसमें यात्रा मार्ग गौरीकुंड सोनप्रयाग में चल रहे नवनिर्माण

सभी कार्यों का दोबारा से निरीक्षण किया, काफी दिन पहले से देखा जा रहा है!कि यात्रा व्यवस्थाओं मै प्रथम समस्या जाम घोड़े खच्चर से यात्रा में आए श्रद्धालुओं के भीड़ से और यात्रि की समस्या पहाड़ से खड़ा हो गया था कहीं ना कहीं प्रशासन की सूझबूझ से कठिन परिश्रम से यात्रा व्यवस्था दूरस्थ देखी जा सकती है! इस पर आज जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग कई दिनों से चल रही शौचालय की समस्या का भी नमामि गंगे एव अन्य कहीं ठेकेदारों एव मुख्य जवाबदेय अधिकारी को फटकार लगाई, यात्रा का मुख्य परिणाम है चल रही कई दिनों से बिजली का संकट,पानी का संकट, सफाई संबंधित सबसे बड़ा मुख्य शौचालय की समस्या थी जिस पर आज जिलाधिकारी ने जल्दी ही नए शौचालय बनवाने और पुराने शौचालय को रिपेयर कर सुचार रूप से यात्रा व्यवस्था में चालू करने की करने की बात रखी, साथ ही कुछऔर नया आर्टिफिशियल महिला और पुरुषों के लिए टेंपरेरी शौचालय बनवाने की बात की, साथ ही गौरीकुंड पुलिस चौकी में कुछ अतिरिक्त कक्ष बनवाने की थाना अध्यक्ष सोनप्रयाग ने बात रखी जिस पर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने पुलिस की व्यवस्था को देखकर

नए भवन निर्माण की बात जल्दी ही शुरू करने पर सहमति जताई

क्षेत्र में चल रही सरकारी भवनों पर दुकानदारों का कब्जा मुक्त करायासाथ ही 10000 रूपए का जुर्माना वसूलने करने के आदेश जवाबदार अधिकारियों को दिया साथ ही खाली कराई गई सरकारी भवन पर जिस पर प्रांतीय रक्षक दल (PRD )के पास रहने की कोई व्यवस्था नहीं थी, उन्हें सरकारी भवनों पर व्यवस्थित कराया, पर्वती कुंड की दयनीय स्थिति को दूरस्थ और साफ सफाई रखने पर बात कर्मचारियों से की, यात्रा मार्ग पानी की समस्या ना हो आने कहीं महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए यात्रा व्यवस्था में जवाबदार अधिकारी को समय पर कार्य व्यवस्थित करने का आश्वासन दिया,

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×