Uncategorized

हजारों श्रद्धालुओं ने किया जय मां भगवती राजराजेश्वरी के दर्शन

हजारों श्रद्धालुओं ने किया जय मां भगवती राजराजेश्वरी के दर्शन

केदारघाटी से खोजी संवाददाता-हरीश चंद्र ऊखीमठ

खबर है रुद्रप्रयाग के तुलंगा से आज भी पौराणिक परम्पराओं को मानते हैं देवभूमि उत्तराखंड के हजारों श्रद्धालु आपको बता दें कि मंगलवार को ऊखीमठ ब्लॉक के अन्तर्गत पड़ने वाला तुलंगा में 11 गांवों की आराध्य देवी जय मां भगवती राजराजेश्वरी तालतोली मन्दिर में दो दिवसीय मेला का हुआ आयोजन जिसमें हजारों श्रद्धालुओ ने मां भगवती राजराजेश्वरी के किये दर्शन। तालतोली मन्दिर समिति के अध्यक्ष कलम सिंह राणा ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जय मां भगवती राजराजेश्वरी मेले का मंगलवार को

शुभारम्भ किया गया है। अध्यक्ष राणा ने बताया कि इस मेले में क्षेत्र की दिशा धियाणियों द्वारा मां भगवती राजराजेश्वरी के दर्शन किये जाते हैं अध्यक्ष कलम सिंह राणा ने कहा कि मां भगवती राजराजेश्वरी मेला का समापन बुधवार को किया जाएगा। वहीं महिला मंगल दल अध्यक्ष सरिता देवी ने कहा कि जय मां भगवती राजराजेश्वरी का मन्दिर तालतोली में स्थित है कहा कि चैत्र नवरात्रि की अष्टमी व नवमी में दो दिवसीय जय मां भगवती राजराजेश्वरी मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें क्षेत्र के तुलंगा, खेड़ा, चौड़ी, भिनोली, सल्या, देवांगण, ल्वाणी, अन्द्रवाणी, नमो़ली, ल्वारा, जमलोक व ये ग्याहरा गांव शामिल होते हैं। ग्राम प्रधान नवीन सिंह रावत ने कहा कि मां भगवती राजराजेश्वरी मेले में हजारों की संख्या में मां भगवती राजराजेश्वरी

 

तालतोली मन्दिर में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। जिला पंचायत सदस्य गुप्तकाशी गणेश तिवारी ने बताया कि जय मां भगवती राजराजेश्वरी हम सब की आराध्य देवी है कहा कि यह मेला होने से क्षेत्र की दिशा धियाणियों का आपस में मिलन होता है और युवाओं का मिलन होता है दोस्त दोस्त मिल जाते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता व ट्रेट यूनियन केदारनाथ के संरक्षक अवतार सिंह नेगी ने कहा कि हम बहुत शोभाशाली लोग हैं जो कि हमारे केदार घाटी में इन देवी-देवताओं का वास है उन्होंने कहा कि जय मां भगवती राजराजेश्वरी तालतोली का मेला हमारे पूर्वजों के समय से होता चला आ रहा है यह हमारी आस्था का प्रतीक है जिसका आशीर्वाद समस्त ग्रामवासियों पर हमेशा बना रहता है वहीं वार्ड सदस्य चौड़ी यशोदा देवी ने कहा कि चैत्र नवरात्रि में जय मां भगवती राजराजेश्वरी मेला का आयोजन किया जाता है और इस मेले में गांव की दिशा धियाणियों व हर एक आम जनमानसो में मेले को लेकर बहुत उत्साह रहता उन्होंने कहा कि जब जब जय मां भगवती राजराजेश्वरी मेला का आयोजन किया जाता है तो हमारे क्षेत्र में काफी खुशी का माहौल बना रहता है कहा कि मेले में हजारों श्रद्धालुओं द्वारा मां भगवती राजराजेश्वरी की डोली का दर्शन किया जाता है और आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष दयाल सिंह राणा, कोषाध्यक्ष देवी प्रसाद बगवाड़ी, मंत्री दौलत सिंह रावत, उप मंत्री आनंद सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य शक्ति पंवार, मंच संचालक प्रहलाद धिरवाण, घंटी वादक शन्तलाल, अंजय कुमार, ढोल वादक जसपाल, गजपाल व हजारों श्रद्धालुओं मेले में शामिल थे

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×