हिमालय की आवाज खबर का हुआ 24 घण्टे में असर ग्राम पंचायत किमाणा गाव में प्रमोद त्रिवेदी के घर पर लगा नया बिजली का पोल किया संवादाता हरीश चंद्र व बिजली विभाग का धन्यवाद ज्ञापित ग्रामीणों ने ली राहत की सांस पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से - वरिष्ठ संवादाता ॐ प्रकाश केदारखणडी भूमि उत्तराखंड से
हिमालय की आवाज खबर का हुआ 24 घण्टे में असर ग्राम पंचायत किमाणा गाव में प्रमोद त्रिवेदी के घर पर लगा नया बिजली का पोल किया संवादाता हरीश चंद्र व बिजली विभाग का धन्यवाद ज्ञापित ग्रामीणों ने ली राहत की सांस पढिए पूरी खबर।
पहले पोल खतरे की हालत में था
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से – वरिष्ठ संवादाता ॐ प्रकाश केदारखणडी भूमि उत्तराखंड से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि विगत एक महीने से ग्राम पंचायत किमाना गाव में प्रमोद त्रिवेदी के घर पर डर डर के जी रहे थे 7 परिवार के ग्रामीण बता दें कि बिजली के पोल की स्थिति बहुत ही खराब हो गई थी और व टूटने के तगार पर था लेकिन जब हिमालय के आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल के संवाददाता हरीश चंद्र ने मौके पर जा कर ग्रामीणों के साथ वार्ता की और बिजली पोल की पूरी स्थिति विडियो खबर के माध्यम से बताई गई जिसको देखते हुए बिजली विभाग द्वारा 24 घण्टे में ही बिजली के पोल को बदला गया और अब ग्रामीणों में जो डर का भय बना हुआ था व खत्म हो गया है वहीं सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद त्रिवेदी ने हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल व संवाददाता हरीश चंद्र का आभार व्यक्त किया गया उनके साथ उनकी पत्नी और मां जी के द्वारा विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही बिजली विभाग का भी बता दें कि इस समस्या के निराकरण करने के लिए ग्राम प्रधान संदीप सिंह पुष्पवान भी लगातार प्रयास कर रहे थे इसलिए समस्त ग्रामवासियों व प्रमोद त्रिवेदी की पत्नी ने उनका भी आभार व्यक्त किया धन्यवाद ज्ञापित किया इससे यह स्पष्ट होता है कि क्षेत्र में पत्रकारिता होना बहुत ही जरूरी है जिससे आम जनता की आवाज विभाग व सरकार और शाशन प्रशासन तक पहुंच सके। इसलिए इसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा गया है। विशेष बात तो यह रही कि जो खबर संवाददाता हरीश चंद्र ने बताई थी उसको 800 लोगों देख चुके हैं। ओर अभी भी देख रहे हैं। इसीलिए इस खबर का लगना बहुत ही जरूरी था।