Uncategorized

ग्राम वन पंचायत सरपंच ॐ प्रकाश केदारखंडी :- भू माफिया के खिलाफ अगर कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो तहसील जखोली में अनशन पर बैठने का लिया निर्णय :- तहसील प्रशासन कब्जा छुड़ाने में सहयोग प्रदान करें

नाग जगई ग्राम पंचायत के भू माफिया परिवार कर रहे हैं अपने ही वन पंचायत भूमि पर कब्ज़ा जबकि यह भूमि सामूहिक पैतृक कार्य और सरीफ ग्रामीण के लिए गो चरान है,

ग्राम वन पंचायत सरपंच  ॐ प्रकाश केदारखंडी :- भू माफिया के खिलाफ  अगर कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो तहसील जखोली में अनशन पर बैठने का लिया निर्णय :- तहसील प्रशासन कब्जा छुड़ाने में सहयोग प्रदान करें

 

संवाददाता:- हरिश्चंद्र  कि रिपोर्ट ( हिमालय की आवाज देवभूमि

 

नाग जगई ग्राम पंचायत के भू माफिया परिवार कर रहे हैं अपने ही वन पंचायत भूमि पर कब्ज़ा जबकि यह भूमि सामूहिक पैतृक कार्य और  सरीफ ग्रामीण के लिए गो चरान है,

 

आपको बता दें कि जिला रुद्रप्रयाग के विकासखंड अगस्त मुनि अंतर्गत ग्राम पंचायत नाग जगई के कुछ भू माफिया वन पंचायती भूमि पर जबरन कर्ज कब्जा करने का मामला सामने आ रहा है, जबकि इस पर वन पंचायत सरपंच ॐ प्रकाश केदारखंडी सूबे के वन मंत्री माननीय सुबोध उनियाल जी से कैंप कार्यालय देहरादून मैं शिकायत पेश कर चुके हैं, साथ ही जिला वन प्रभाग रुद्रप्रयाग, जिलाधिकारी , तहसील बसूकेदार, जखोली उप जिला अधिकारी से कई बार शिकायत कर चुके हैं, इस पर कहीं ना कहीं जिला एव तहसील प्रशासन की लापरवाही देखी जा रही है, वन पंचायत नाग जगई के भू माफिया परिवारों का आए दिन सरपंच ॐ प्रकाश केदारखंडी से लड़ाई झगड़ा करना फैशन बन चुका है! साथ ही भू माफिया परिवार पैसे और ताकत से मजबूत है, इसी दौरान अब नए भू माफिया भी इनके पद चिन्ह पर चलने का कार्य कर रहे हैं, ओर गांव मैं अशांति का माहौल बना रहे , गौ चरान भूमि पैतृक कार्यों की भूमि पूर्ण रूप से कब्जा हो चुका है , यह स्वादिष्ट भूमि कब्ज़ाने का अभियान पूर्व सरपंचों के कार्यकाल से चला आ रहा है अगर इस पर प्रशासनिक कानूनी सहायता समय पर कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में गो चरान, पैतृक कार्यों के लिए भूमि बचेगी ही नहीं

ग्राम पंचायत क्षेत्र में अशांति का माहौल खून खराबा तक पहुंच सकता है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×