ग्राम सभा ल्वारा विकास खण्ड उखीमठ के अंतर्गत कुछ इस प्रकार से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी झांकी उत्सव कार्यक्रम ग्राम सभा ल्वारा में महिला मंगल दल के द्वारा मनाया जाता है!
वरिष्ठ संवाददाता :-ॐ प्रकाश केदारखंडी ( BHP News ) हिमालय की आवाज देवभूमि , सनातनी रिपोर्ट
ग्राम सभा ल्वारा विकास खण्ड उखीमठ के अंतर्गत कुछ इस प्रकार से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी झांकी उत्सव कार्यक्रम ग्राम सभा ल्वारा में महिला मंगल दल के द्वारा मनाया जाता है!
वरिष्ठ संवाददाता :-ॐ प्रकाश केदारखंडी ( BHP News ) हिमालय की आवाज देवभूमि , सनातनी रिपोर्ट
हर साल कृष्ण जन्मोत्सव, मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री और सनातनी संगठनों की शान युवा अरुण बुटोला ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत ल्वारा में हर साल कृष्ण जन्माष्टमी की झांकी नागराजा मंदिर से मां चंडिका चौक तक लाई जाती है इसी प्रकार बाल कलाकारों द्वारा सुन्दर संस्कृत प्रोग्राम का भी आयोजन हुआ महिला मंगल दल और कीर्तन मंडली का बहुत बड़ा सहयोग रहता है और गांव में अपनी सांस्कृतिक विरासत बार त्योहारों को बचाए रखने का पूर्ण प्रयास महिला मंगल दल एवं रामलीला मंडली के द्वारा किया जाता है ! वही ग्राम सभा में विगत वर्ष भी पांडव नृत्य का आयोजन किया गया था, ग्राम प्रधान हुकम सिंह फर्स्वाण की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया, रामलीला मंडली अध्यक्ष मद्महेश्वर सेमवाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष माया देवी, युवक मंगल दल अध्यक्ष हरिश राणा,सरपंच दरवान भट्ट, पंच यशपाल बुटोला, पूर्व प्रधान कैलाश चंद्र पुरोहित, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरजीत भट्ट , राजेंद प्रसाद शुक्ला, उप प्रधान शिवन कुमार, दयाल सिंह राणा बुधीराम बगवाड़ी परमानंद बगवाड़ी दीप नारायण अवस्थी हरीश बगवाड़ी अनूप भट्ट प्रदीप बुटोला, भरत बगवाड़ी, मुक्की बगवाड़ी, सौरव शुक्ला समेत, गांव की सम्राट मातृशक्ति युवा शक्ति के द्वारा आयोजन को सफल किया गया, समस्त ग्राम पंचायत ल्वारा की ओर से आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं ! नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की.