ग्राम पंचायत उथिण्ड में जल जीवन मिशन योजना के तहत उथिण्ड में पानी की किल्लत होने से 150 परिवार परेशान। विशेष बात ठेकेदार का आता पता कही भी नहीं है क्या कह रहे हैं प्रधान हर्षवर्धन सेमवाल पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि उत्तराखंड से
ग्राम पंचायत उथिण्ड में जल जीवन मिशन योजना के तहत उथिण्ड में पानी की किल्लत होने से 150 परिवार परेशान। विशेष बात ठेकेदार का आता पता कही भी नहीं है क्या कह रहे हैं प्रधान हर्षवर्धन सेमवाल पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि उत्तराखंड से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक की आपको बता दें कि ग्राम पंचायत उथिण्ड में विगत 3 महीनों से पानी की किल्लत हो रही है जिससे ग्रामीणों में पानी पीने के लिए अब तरस रहे हैं वहीं जल जीवन मिशन के ठेकेदार का आता पता कुछ भी नहीं है ग्राम प्रधान उथिण्ड हर्षवर्धन सेमवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत उथिण्ड में विगत 3 महीनों से पानी के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं जिससे ग्रामीण बहुत परेशान हैं उन्होंने कहा कि यह पानी की योजना जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत में पानी का कार्य चल रहा है विशेष बात तो यह है कि जो इस पानी के ठेकेदार थे उनका अभी तक कुछ अता पता नहीं है प्रधान सेमवाल ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के ठेकेदार द्वारा जल स्रोत का इन टेक तोड़ दिया गया था जो कि अभी तक ठीक नहीं हो पाया है जिससे ग्राम पंचायत में। पानी की किल्लत हो रही है। उन्होंने कहा कि अभी भी पेज जल का कार्य अधूरा है बताया कि जबकि एक पानी का स्त्रोत तो भी पूर्ण रूप से सुख चुका है जिसकी सूचना भी जल निगम रूद्रप्रयाग को दे दी गई है जिसको विभाग द्वारा लगातार अन शूना किया जा रहा है। अंत में बताया कि जिस प्रकार से आजकल क्षेत्र में गर्मी पड़ रही है उसको देखते हुए अब पानी भी ग्रामीणो को नहीं मिल पा रहा है ऐसे में 150 परिवारों के ग्रामीणों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने जल निगम विभाग रूद्रप्रयाग को एक बार फिर से अनुरोध किया कि वे ग्राम पंचायत उथिण्ड में जल जीवन मिशन योजना को शुरू करें जिससे ग्रामीणों को पानी पीने को मिल सके।
सनातन धर्म की सेवा मै समर्पण दे रहे है ॐ प्रकाश केदारखंडी केदारनाथ धाम मै नशा बंदी पर है खास ध्यान :-नेपाली के साथ महिला नेपालन खुले आम शराब की दुकानों से खरीद कर बेच रहे हैं गौरीकुंड में
सोनप्रयाग लाल बाजार गौरीकुंड पुलिस चौकी के पीछे पागलों की तरह घूम रहे हैं नशेड़ी नेपाली