ग्राम पंचायत तुलंगा को योगा नाम से भी जाना जाता है पिछले 7 सालो से शिवांग योगी महाराज द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों व युवाओं शिखाया जा रहा है योगा और भजन कीर्तन करना। पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
ग्राम पंचायत तुलंगा को योगा नाम से भी जाना जाता है पिछले 7 सालो से शिवांग योगी महाराज द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों व युवाओं शिखाया जा रहा है योगा और भजन कीर्तन करना। पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि ऊखीमठ ब्लॉक में स्थित तालतोली देवी मन्दिर में पिछले सात सालों से शिवांग योगी महाराज द्वारा भक्तिमय होकर के ध्यान साधना, मौन साधना, और यौग साधना की जा रही है जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को महाराज द्वारा योगा व भजन कीर्तन करना सिखाया जाता है वहीं वैरागी शिवांग योगी महाराज ने बताया कि वे 2018 से जय मां राजराजेश्वरी देवी तालतोली मन्दिर में भक्ति और ध्यान कर रहे हैं उन्होंने कहा कि इसके साथ व क्षेत्र के ग्रामीणों व खासकर महिलाओं और नव युवको को भजन कीर्तन व योगा भी सिखाते हैं जिसमें क्षेत्र के काफी ग्रामीणों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया जाता है महाराज ने कहा कि उनके द्वारा गूगल मीट के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों जैसे गुजरात, राजस्थान, बागेश्वर, नैनीताल सहित तमाम राज्यों के युवाओं को कुण्डली योग सिखाया जाता है जो कि नेशनल स्टेंट तक भी यह पहुंच गया है वहीं ग्राम पंचायत तुलंगा के ग्रामीणों व युवाओं को भी व हट योगा मेडिटेशन सिखाया जाता है महाराज ने कहा कि ग्राम तुलंगा के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुलंगा में दीपावली के समय पर अरविन्दों महाउत्सव कार्यक्रम डाक्टर चरण सिंह केदारखण्डी के अध्यक्षता में किया जाता है जो कि दो दिन का कार्यक्रम रहता है जिसमें पहले दिन योगा का कार्यकम और दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें झुमेलू और पुराने गीतों पर कार्यकम किया जाता है वहीं सांस्कृतिक कार्यकर्म व भजन कीर्तन में प्रहलाद धीरवाण का विशेष सहयोग रहेता है वहीं जिसमें गांव के हर एक आम जनमानस बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं विशेष बात तो यह है कि ग्राम पंचायत तुलंगा को योगा ग्राम के नाम से भी जाना जाता है जिसमें महाराज जी के द्वारा जय मां राजराजेश्वरी तालतोली के प्रांगण में अबतक लगभग 4 हजार से अधिक ग्रामीणों व नव युवको को योगा सिखाया गया है इसमें आनलाईन योगा के नव युवक भी शामिल हैं। अंत में शिवांग योगी महाराज ने कहा कि उनके द्वारा केवल योगा ही नहीं बल्कि श्रावण मास पर क्षेत्र के समस्त ग्रामवासियों को भजन कीर्तन करना भी सिखाया जाता है जो कि जय मां राजराजेश्वरी तालतोली मन्दिर में किया जाता है। शिवांग योगी महाराज द्वारा क्षेत्र के तमाम ग्रामीणो के साथ जय मां राजराजेश्वरी तालतोली मन्दिर व ग्राम पंचायत तुलंगा में वृक्षारोपण का कार्य भी किया जाता है और स्वच्छता पर भी ध्यान दिया जाता है। और गांव की महिलाओ के साथ जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है। उन्होंने क्षेत्र के जितने भी इच्छुक ग्रामीणों व युवाओं को संदेश दिया है अगर आप भी योगा सीखना चाहते हैं तो आप जय मां राजराजेश्वरी तालतोली देवी के प्रांगण में आकर सिख सकते हैं और अगर आप आनलाईन योगा सिखाया चाहते हैं तो 9634034393, 8630355569 पर सम्पर्क कर सकते हैं। ॐ नमः शिवाय हर हर महादेव।
शिवांग योगी महाराज ने इच्छुक ग्रामीणों व युवाओं को दिया संदेश
योगा सिखाने के लिए सम्पर्क करें
9634034393, 8630355569 नम्बर पर।