ग्राम पंचायत तुलंगा के लगभग 40 परिवारों तक पहुंचने वाला रास्ता हुआ बंद स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीण कर रहे हैं जान जोखिम में डालकर आवाजाही स्थानीय जनप्रतिनिधि व नेताओं ने की अनदेखी।
हिमालय की आवाज से वरिष्ठ संवादाता ॐ प्रकाश केदारखंडी केदारनाथ धाम से।
ग्राम पंचायत तुलंगा के लगभग 40 परिवारों तक पहुंचने वाला रास्ता हुआ बंद स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीण कर रहे हैं जान जोखिम में डालकर आवाजाही स्थानीय जनप्रतिनिधि व नेताओं ने की अनदेखी।
हिमालय की आवाज से वरिष्ठ संवादाता ॐ प्रकाश केदारखंडी केदारनाथ धाम से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि ग्राम पंचायत तुलंगा में 40 परिवारों को जोड़ने वाला रास्ता पूरी तरह से टूट चुका है जिससे स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीणों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है वहीं स्थानीय केशव आर्या ने बताया कि यह रास्ता गांव का मुख्य रास्ता है जिस रास्ते पर प्राथमिक विद्यालय के बच्चे व राजकीय इंटर कालेज के बच्चे विघालय जाते हैं उन्होंने कहा कि इस मुख्य रास्ते का पुल भारी बारिश के कारण टूट गया और और बीच में भयानक गदेरा है जिसको पार करके अब सभी ग्रामीणों स्कूली बच्चों द्वारा आवाजाही करनी पड़ रही है आर्य ने कहा कि जबकि इस रास्ते के बारे में ग्रामीणों के द्वारा ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य को भी अगवत कराया गया है लेकिन उनके द्वारा अभी तक इस विषय पर अनदेखी की जा रही है और रास्ते का हाल यही है उन्होंने कहा कि इस मुख्य रास्ते का ऊपरी हिस्सा टूट गया है और बीच में गदेरा है जिससे ग्रामीणों के साथ छोटे छोटे स्कूली बच्चों को आवाजाही करने में भारी समस्या हो रही है कहा कि केवल यही एक ही रास्ता है जो गांव और विघालय को जोड़ता है वहीं स्थानीय ग्रामीण सन्दीप ने कहा कि जिस प्रकार से केदारघाटी में भारी बारिश हो रही है उसको देखते हुए इस मुख्य रास्ते को आवाजाही करने में बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने शाशन प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधि और नेताओं से इस रास्ते पर ध्यान देने को कहा है।