ग्राम पंचायत सल्या के 65 वर्षीय शिव लाल पिछले 12 सालो से कर रहे हैं रिंगाल का कारोबार देखिए क्या क्या बनाते हैं व रिंगाल से पढिए पूरी खबर।
ग्राम पंचायत सल्या के 65 वर्षीय शिव लाल पिछले 12 सालो से कर रहे हैं रिंगाल का कारोबार देखिए क्या क्या बनाते हैं व रिंगाल से पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि उत्तराखंड।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व केदारनाथ धाम से आपको बता दें कि केदार घाटी में कई लोगो द्वारा अपने ही घर में स्व-रोजगार किया जा रहा है। वहीं ग्राम पंचायत सल्या के 65 वर्षीय शिव लाल भी उनमें एक व्यक्ति हैं जो पिछले 12 सालो से अपने ही घर में रिंगाल का कारोबार कर रहे हैं जिस रिंगाल का कारोबार करने में उनके द्वारा रिंगाल की कड़ी, टोकरी, गमले, व अनेक प्रकार की रिंगाल की सजावटी सामाग्री को अपने हाथों से बनाई जाती है। 65 वर्षीय शिव लाल की पोती रुचिता ने बताया कि उनके दादा शिव लाल द्वारा पिछले 12 सालो से रिंगाल का कारोबार किया जा रहा है। कहा कि दादा जी इस रिंगाल के कारोबार में कड़ी टोकरी गमले, सजावटी सामाग्री और आजीविका को चलाने में काम आने वाली रिंगाल की वस्तुओं को बनाया जाता है। पोती रुचिता ने कहा कि उनके दादा की उम्र 65 वर्ष है कहा कि इस रिंगाल के कारोबार करने उनके दादा इस उम्र में भी रोजगार करते हैं। पोती रुचिता ने कहा कि उनके दादा शिव लाल का रिंगाल का कारोबार क्षेत्र में अच्छा खासा चलता है जिससे क्षेत्र में उनके रिंगाल का कारोबार करने से क्षेत्र के लोगों में भी खुशी छा रखी है।