ग्राम पंचायत परकण्डी के ग्रामीणों द्वारा प्राचीन शिव मन्दिर व धारसिल शिलालेख स्थल पर श्री राजेन्द्र प्रसाद भट्ट की अध्यक्षता में श्री धारेश्वर महादेव प्रबन्धन समिति का किया गया गठन पढिए पूरी खबर
ग्राम पंचायत परकण्डी के ग्रामीणों द्वारा प्राचीन शिव मन्दिर व धारसिल शिलालेख स्थल पर श्री राजेन्द्र प्रसाद भट्ट की अध्यक्षता में श्री धारेश्वर महादेव प्रबन्धन समिति का किया गया गठन पढिए पूरी खबर
संवादाता-हरीश चंद्र ऊखीमठ से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व परकण्डी से आपको बता दें कि ग्राम सभा परकण्डी के क्षेत्रवासियों द्वारा प्राचीन शिव मन्दिर व धारसिल शिलालेख स्थल पर श्री राजेन्द्र प्रसाद भट्ट जी की अध्यक्षता में श्री धारेश्वर महादेव प्रबन्धन समिति के गठन व बैठक का आयोजन किया गया। विदित हो कि पौराणिक महत्व के इस तीर्थ का उल्लेख स्कन्द पुराण के केदारखंड में वर्णित है, साथ ही ऐतिहासिक महत्व लिए धारसिल शिलालेख जो परमार राजवंश के राजा अनन्तपाल विक्रम सम्वत् 1392 का है जो संभवतः मंदिर जीर्णोद्धार से संबंधित है आज भी विद्यामान है। जिसका जिक्र पo हरिकृष्ण रतूड़ी द्वारा लिखित व पद्मश्री डा० यशवन्त कटोच द्वारा सम्पादित गढ़वाल का इतिहास में उल्लेखित है धारेश्वर महादेव मंदिर प्रबन्धन में सर्व सम्मति से अध्यक्ष श्री जयवीर सिंह रावत महासचिव श्री महेश तंगवान उपाध्यक्ष श्री शक्ति सिंह रावत कोषाध्यक्ष श्री रजपाल सिंह चौधरी व सदस्य हेतु श्री ललित भट्ट , कामाक्षी भट्ट राजेंद्र रावत उदयसिंह हीत श्रीमती प्रीतिदेवी प्रेमलता भट्ट, सुरेश तंगवान महावीर राणा राकेश ध्रुवेश , नागेन्द्र प्रसाद भट्ट लक्ष्मण कुमार श्रीमती लक्ष्मी देवी को चयनित किया गया, इसके अलावा उपसमिति में श्री शम्भूप्रसाद राजेंद्र प्रसाद भट्ट, सुरेशानन्द भट्ट मदन सिंह राणा रमेश तंगवाण मदन सिंह चौधरी प्रकाश हीत बीरेन्द्र हीत सुनील राहुल, कुलदीप चन्द्रादेवी निशादेवी, शशी देवी रेखा देवी वीना देवी उर्मिला देवी पूजा देवी प्यारी देवी आदि लोग उपस्थित रहे।