Uncategorized

गमगीन माहौल में कार्यकर्ताआें ने किए शैलारानी के अंतिम दर्शन,

भाजपा कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उमड़े कार्यकर्ता,

गमगीन माहौल में कार्यकर्ताआें ने किए शैलारानी के अंतिम दर्शन,

भाजपा कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उमड़े कार्यकर्ता,

सनातन धर्म सेवक :- वरिष्ठ  संवाददाता  :-ॐ प्रकाश केदारखंडी :- हिमालय की आवाज देवभूमि

 

 

कल त्रिवेणी घाट गुप्तकाशी विद्यापीठ में होगा अंतिम संस्कार,

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के शव को एम्बुलेंस से रुद्रप्रयाग जिला भाजपा कार्यालय लाया गया, जहां पार्टी कार्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। शैला रावत के अंतिम दर्शनों के लिए कई सौ भाजपा कार्यकर्ता जुटे। इस दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा भी मौजूद रहे।

बुधवार को देहरादून से शैलारानी रावत के शव को भाजपा के झंडे में लपेटकर एम्बुलेंस के जरिए रुद्रप्रयाग भाजपा कार्यालय लाया गया। यहां पहले से बड़ी संख्या में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं ने गमगीन माहौल में शैलारानी रावत के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट एवं जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि यह अपूर्णीय क्षति है, जिसकी कभी भरपाई नहीं हो सकती है। शैलारानी रावत एक कर्मठ नेत्री थी, जिन्होंने हमेशा जन सरोकारों के साथ ही क्षेत्रीय के विकास की पैरवी की। उनका योगदान हमेशा याद किया जाता रहेगा। रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि शैलारानी जैसा हर कोई नहीं हो सकता है। उनमें कुशल राजनीतिक क्षमता थी। अपनी बात को प्रभावी ढंग से विभिन्न पटलों पर रखने की कुब्बत रखती थी। उनका योगदान सदैव याद किया जाता रहेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने कहा कि यह पार्टी के लिए बड़ी क्षति है। जिसकी भरपाई करना संभव नहीं है। उनके जाने से भाजपा को बड़ा सदमा लगा है। हर कार्यकर्ता दुखी है। इस मौके पर बड़ी संख्या में नगर और जनपद के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं अगस्त्यमुनि में भी उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी गई। अगस्त्यमुनि में उनके घर में बड़ी संख्या में परिजन एवं भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे हैं। गुरुवार कल त्रिवेणी घाट गुप्तकाशी विद्यापीठ में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस मौके पर दर्जाधारी चंडी प्रसाद भट्ट, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, विजय कप्रवान, आनंद बोहरा, दिनेश उनियाल, प्रदेश कार्यक्रम समिति सदस्य विक्रम कंडारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवाड़ी, भाजपा वरिष्ठ नेता कुलदीप रावत, जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, महिला जिलाध्यक्ष सविता भंडारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रदीप राणा, विकास डिमरी, अरुण चमोली, पार्वती गोस्वामी, शीला रावत, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, घनश्याम पुरोहित जेपी सेमवाल अनिल कोठियाल शशी नेगी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

इस दौरान दिवंगत शेला रानी रावत जी के परिजन उनकी बेटी ऐश्वर्या रावत ,शैलेंद्र रावत, विक्रम नेगी आदि भी मौजूद थे । इस दौरान श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदीप थपलियाल सहित आम जनता ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

भावभीनी श्रद्धांजलि  के इस अवसर पर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×