घर से भटककर ऊखीमठ के मनसूना क्षेत्र तक पहुंचे युवक को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने उनके परिजनों से मिलवाया*
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि उत्तराखंड से
*घर से भटककर ऊखीमठ के मनसूना क्षेत्र तक पहुंचे युवक को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने उनके परिजनों से मिलवाया*
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि उत्तराखंड से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ क्षेत्र से आपको बता दें कि दिनांक 02 जून 2024 की रात्रि करीबन 11ः30 बजे के आसपास थाना प्रभारी ऊखीमठ अधीनस्थ पुलिस बल सहित मनसूना क्षेत्र से थाने की ओर वापस आ रहे थे। रास्ते में उन्होंने पाया कि एक युवक जंगल के सुनसान व निर्जन क्षेत्र में सड़क किनारे बैठा हुआ है। इस युवक के पास पहुंचने पर पुलिस टीम ने इनका नाम पता पूछा गया तो इसने स्वयं का नाम विपिन कुमार पुत्र लखपत सिंह निवासी ग्राम गोपीपुरा, जिला ऊधम सिंह नगर का होना बताया गया। पुलिस टीम को इस युवक नेे वार्तालाप के दौरान अलग-अलग बातें बतायी गयी तथा स्वयं को अपने परिवार से बिछड़ना बताया और यहां तक आने का भी स्पष्ट कारण नहीं बता पाया। इसने स्वयं भी बताया कि उसके घरवाले कहते हैं कि तेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, इस कारण घर वाले उसे कहीं नहीं जाने देते हैं, परन्तु इनके यहां तक पहुंचने का कोई कारण न होने व सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस टीम ने इसको थाना ऊखीमठ लाया गया। थाना ऊखीमठ पुलिस टीम ने इस व्यक्ति के सम्बन्ध में जिला ऊधम सिंह नगर पुलिस से समन्वय स्थापित कर इनके घरवालों का पता ज्ञात कर वार्ता की गयी। घरवालों ने आश्वस्त किया कि वे लोग अपने बालक को लेने आ रहे हैं तथा तब तक इनको अपने पास ही रखने का आग्रह किया गया। आज इनकी माता जी श्रीमती मुन्नी देवी जो कि अपने गांव के और लोगों के साथ थाना ऊखीमठ आयी और अपने बच्चे को सकुशल पाकर पुलिस व का आभार प्रकट कर अपने साथ वापस ले गयी हैं। वापस जाने से पहले उन्होंने बताया कि उनके द्वारा भी अपने स्तर से इनको ढूंढने के काफी प्रयास किये गये परन्तु ये यहां तक पहुंच जायेंगे ऐसा इन्होने भी नहीं सोचा था।