Uncategorized

*गौरीकेदारेश्वर महादेव मन्दिर में पूजित रुद्राक्ष मुकुट ज्योतिर्मठ शंकराचार्य को होगा समर्पित*

*काशी से दिल्ली गो प्रतिष्ठा संकल्प पदयात्रा हेतु गोभक्त हुए रवाना*

 

वाराणसी,26.3.24 काशी विश्वनाथ मन्दिर महन्त परिवार के सदस्य ज्योति शंकर त्रिपाठी जी द्वारा परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती जी महाराज के अधिवक्ता पं श्री रमेश उपाध्याय को प्रदत्त रुद्राक्ष मुकुट आज केदारघाट स्थित श्रीगौरीकेदारेश्वर महादेव को वैदिक मंत्रोच्चार व पंचोपचार के साथ ब्रह्मचारी परमात्मानंद, डॉ गिरीश चन्द्र तिवारी, मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय, अधिवक्ता रमेश उपाध्याय, सतीश अग्रहरि, सुनील शुक्ला, पं सदानंद तिवारी आदि के अगुवाई में चढ़ाया गया।जिसके अनन्तर गौरीकेदारेश्वर महादेव को चढ़ाया रुद्राक्ष मुकुट लेकर समस्त लोग श्रीविद्यामठ में पहुँचकर गुरुगद्दी का दर्शन किया। उक्त जानकारी देते हुए पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय ने बताया कि ज्ञातव्य है कि परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती जी महाराज 14 मार्च से गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने व गोकशी बंद कराने हेतु वृंदावन गोवर्धन पर्वत से दिल्ली उस स्थल तक का नंगे पांव पदयात्रा कर रहे हैं जहां धर्मसम्राट करपात्री जी महाराज के नेतृत्व में 1966 में आंदोलनरत संतों पर गोलियां चली थीं। 28 मार्च को पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज को वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश उपाध्याय,सतीश अग्रहरि व अधिवक्ता विनोद पाण्डेय के नेतृत्व में गौरीकेदारेश्वर महादेव को चढ़ाया उक्त रुद्राक्ष मुकुट समर्पित कर पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराजश्री को काशी पधारने हेतु प्रार्थना कर न्योता दिया जाएगा।

आज पूजन अर्चन में सर्वश्री:-ब्रह्मचारी परमात्मानंद,डॉ गिरीश चंद्र तिवारी,मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय,अधिवक्ता रमेश उपाध्याय,सतीश अग्रहरि,सुनील शुक्ला,पं सदानंद तिवारी आदि सहित अनेकों लोग सम्मलित थे।

प्रेषक

सजंय पाण्डेय

मीडिया प्रभारी।

परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×