*गौ मतदाताओं को आभार ज्ञापित करते हुए कोली शेट्टी ने खुद को बताया विजयी*
*गौ मतदाताओं को आभार ज्ञापित करते हुए कोली शेट्टी ने खुद को बताया विजयी*
वाराणसी 4.6.2024
वाराणसी संसदीय क्षेत्र से गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने व गोकशी बन्द कराने का संकल्प लेकर चुनावी समर में ताल ठोकने वाले गौ गठबंधन समर्थित प्रत्याशी व युग तुलसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोली शेट्टी शिवकुमार ने कहा कि वाराणसी के इस चुनाव में गौ माता विजयी हुई हैं।क्योंकि गौमाता के रक्षार्थ हम चुनाव लड़ने दक्षिण भारत से काशी आये तो हमारा उद्देश्य किसी पद प्रतिष्ठा प्राप्ति नही अपितु कत्लखानों में कट रही गौ माता को बचाना था।अगर इसी गति से गौमाता का कत्लखानों में कत्ल किया जाता रहा तो गौवंश का शीघ्र ही धरती से अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा।
श्रीकोली शेट्टी शिवकुमार ने कहा कि जब मैं काशी नामांकन हेतु आया तभी से हमको शासन प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा।हमारे नामांकन को रद्द करने का भरपूर प्रयास किया गया।जब उसमे सफलता नही मिली तो हमारे ऊपर झूठा मुकदमा कायम करवा गया गया।मुझे काशी नही आने दिया जा रहा था।मेरे पूरे चुनाव अभियान को रोक दिया गया था।बावजूद इसके मुझे काशीवासियों के भरपूर प्यार व विश्वास प्राप्त हुआ।मुझे 5750 मत प्राप्त हुआ।जिसके लिए हम काशीवासियों को आत्मीय आभार ज्ञापित करने हुए उनका अभिनंदन करते हैं।हमारा चुनाव लड़ने का उद्देश्य सफल रहा क्योकि हम गौमाता के रक्षार्थ चुनाव लड़ रहे थे।और गौ गठबंधन के प्रत्याशियों ने पूरे देश मे गौमाता के बात को इतना आगे बढ़ा दिया कि मजबूरन गृहमंत्री अमित शाह को बोलना पड़ा कि गौहत्यारे को हम उल्टा लटका देंगे।इस दृष्टिकोण से हम चुनाव में विजयी रहे हैं।अब जो भी सरकार बने वो गौमाता के रक्षा हेतु कठोर कानून बनाए।अन्यथा हमलोग जनता के सहयोग से खुद सरकार बनाएंगे।अभी हम लोग 33 करोड़ गौमतदाता बनाने हेतु परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज के आज्ञानुसार कार्य कर रहे हैं।जिस दिन देश मे 33 करोड़ गौ मतदाता बने उस दिन देश मे हमारी सरकार होगी।और गौहत्यारे जो देश छोड़ कर जाना पड़ेगा।
प्रेषक
मीडिया टीम
युग तुलसी पार्टी।