गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भगवान केदारनाथ व द्वितीय केदार मद्महेश्वर की पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्री गणेश चतुर्थी निकाली गई भगवान गणेश की झांकी।
हिमालय की आवाज देवभूमि एव बीएचपी न्यूज़ दर्शकों को प्रथम पूजनीय गणेश चतुर्दशी हार्दिक शुभकामनाएं और खूब सारी बधाइयां
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भगवान केदारनाथ व द्वितीय केदार मद्महेश्वर की पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्री गणेश चतुर्थी निकाली गई भगवान गणेश की झांकी।
हिमालय की आवाज देवभूमि एव बीएचपी न्यूज़ दर्शकों को प्रथम पूजनीय गणेश चतुर्दशी हार्दिक शुभकामनाएं और खूब सारी बधाइयां
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भगवान केदारनाथ व मद्महेश्वर धाम की पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में स्थानीय जनता और तीर्थ पुरोहितों द्वारा गणेश चतुर्थी बड़े धूमधाम से मनाया गया वहीं स्थानीय निवासी व व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव भट्ट ने बताया कि गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भगवान केदारनाथ की पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में हर साल मनाया जाता है वहीं इस साल भी समस्त ग्रामवासियों व तीर्थ पुरोहितों द्वारा गणेश चतुर्थी को धूमधाम से मनाया गया जिसमें केदारनाथ व मद्महेश्वर धाम की पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर से भगवान गणेश की मूर्ति की पूजा अर्चना व तीर्थ पुरोहित द्वारा विधि-विधान से नगर पंचायत ऊखीमठ के शैरा नामक स्थान जहां पर स्वयं भू लिंग विराजमान हैं उस स्थान पर भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन किया गया जिसमें नगर पंचायत ऊखीमठ की जनता द्वारा ढोल दमाऊ की मधुर ध्वनि में झाकी निकाली गई वहीं वन पंचायत सरपंच पवन राणा ने कहा कि औकारेश्वर मन्दिर साक्षत केदारनाथ धाम के बराबर है जिसमें 6 महीने के लिए भगवान केदारनाथ व मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली अपने पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान रहती है और आज गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर नगर पंचायत ऊखीमठ की स्थानीय जनता व महिला मंगल दल औकारेश्वर वार्ड द्वारा कीर्तन भजन के साथ भगवान गणेश की मूर्ति की झांकी निकाली गई और फिर भगवान की मूर्ति का विश्रजन नगर पंचायत ऊखीमठ के शैरा नाम स्थान पर किया गया इस मौके पर औकारेश्वर मन्दिर के वेदपाठी प्रदान पुजारी बागेश लिंग, शिव लिंग वेदपाठी विश्व मोहन जमलोकी, नवीन मैठाणी, महिला मंगल दल औकारेश्वर की अध्यक्ष आरती शैव सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र राणा,पंकज भट्ट समेत महिला मंगल की पूरी टीम स्थानीय जनप्रतिनिधि व सैकड़ों भक्तजन मौजूद रहे