Uncategorized

गांधी जयंती के शुभ अवसर पर ध्वाजा रोहण के साथ प्रथमिक विघालय पस्ता का भवन निर्माण का हुआ उद्घाटन जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी रहे मुख्य अतिथि पढिए पूरी खबर।

गांधी जयंती के शुभ अवसर पर ध्वाजा रोहण के साथ प्रथमिक विघालय पस्ता का भवन निर्माण का हुआ उद्घाटन जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी रहे मुख्य अतिथि पढिए पूरी खबर। 

हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।

खबर है रुद्रप्रयाग जिले व अगस्त्यमुनि ब्लॉक से आपको बता दें कि दो अक्टूबर को पूरे देश भर में महात्मा गांधी जयंती के शुभ अवसर पर समस्त विघालयो में ध्वजारोहण किया गया वहीं प्राथमिक विद्यालय पस्ता में भी ध्वजारोहण के साथ विघालय भवन निर्माण का उद्घाटन कार्यक्रम किया गया बता दें कि विगत कई वर्षों से प्रथमिक विघालय पस्ता जीर्णशीर्ण की स्थिति में बना हुआ था जिसको लेकर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य चन्दा शाह द्वारा लगातार शाशन प्रशासन स्थानीय नेता व मुख्य शिक्षा अधिकारी को विघालय की मरम्मत करने के लिए अनुरोध प्रत्र दिये जा रहे थे वहीं प्रधानाचार्य चन्दा शाह ने कहा कि उनके द्वारा बहुत प्रयास किया गया है और फिर जिला पंचायत के जरिए विघालय मरम्मत के लिए 14 लाख का बजट आया और फिर प्राथमिक विद्यालय पस्ता का मरम्मत का कार्य शुरू होने के बाद 2 अक्टूबर 2024 को विघालय भवन निर्माण का उद्घाटन किया गया वहीं प्रधानाचार्य चन्दा शाह ने कहा कि उनके व उनके सहायक अध्यापक सुरेन्द्र सोनियाल द्वारा विगत 4 वर्षों से विघालय को चलाया जा रहा है और उन्होंने बहुत प्रयास विघालय के लिए किया है बताया जाए कि प्राथमिक विद्यालय पस्ता के छात्र हर वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय में निकलते हैं जिन बच्चों को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने शिरकत करते हुए कार्यक्रम को दीप प्रज्ज्वलित कर व विघालय भवन निर्माण का उद्घाटन करके कार्यक्रम को शुभारंभ किया वहीं उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमो से आपस में प्यार प्रेम बढ़ता है और भाई चारा बढ़ता है उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय पस्ता को जिला पंचायत द्वारा 14 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने कहा कि आगे भी विघालय की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं उद्घाटन कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय पस्ता के नौनिहालों द्वारा सरस्वती वंदना और रंगा रंग कार्यक्रम के साथ देश भक्ति का शानदार मंचन किया गया साथ ही महिला मंगल दल पस्ता द्वारा भी कार्यकम में कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वहीं उद्घाटन कार्यक्रम में मंच संचालन सुरेन्द्र सोनियाल द्वारा किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथियों का विघालय परिवार द्वारा बैज व माला और शोल भेट की गई इस मौके पर कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अथिति खण्ड शिक्षा अधिकारी अगस्त्यमुनि अतुल सेमवाल, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य बसुकेदार लक्ष्मी दत्त भट्ट, अध्यक्ष प्रा0 शि0 शाखा अगस्त्यमुनि अनूप नेगी, प्रधान बष्टी नरेंद्र सिंह, संकुल समन्वयक संकुल बसुकेदार गोपाल सिंह नेगी, कार्यक्रम अध्यक्ष विनीता देवी, संयोजक प्राध्यापिका सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय पस्ता ओमप्रकाश, व महिला मंगल दल, अभिभावक, विघालय परिवार के नौनिहाल और जनप्रतिनिधि ग्रामीण मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×