द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम के कपाट 20 नवंबर को को होगे बंद 23 नवंबर को पहुंचेगी अपने शीतकालीन पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में। पढिए पूरी खबर
द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम के कपाट 20 नवंबर को को होगे बंद 23 नवंबर को पहुंचेगी अपने शीतकालीन पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में। पढिए पूरी खबर
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि शनिवार विजयदशमी पर्व पर समस्त तीर्थ पुरोहितों हक्कहक्कू धारी व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में वेद मंत्रोच्चारण के साथ द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट बंद करने की तिथि घोषित की गई बता दें कि द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम के कपाट 20 नवंबर को शीतकालीन के लिए बंद किये जाएंगे वहीं द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम की चल विग्रह उत्सव डोली प्रथम रात्रि प्रवास के लिए गौण्डार में विराजमान होगी जिसमें समस्त ग्रामवासियों व भक्तों द्वारा द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली का पूजा अर्चना व अर्ग लगाया जाएगा 21 नवंबर को द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम की चल विग्रह उत्सव डोली द्वितीय रात्रि प्रवास करने के लिए कल्याणी मां राकेश्वरी मन्दिर रांसी में विराजमान होगी वहा पर भी समस्त ग्रामवासियों व भक्तों द्वारा भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली की पूजा अर्चना की जाएगी फिर 22 नवंबर को द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली तृतीय रात्रि प्रवास करने के लिए गिरिजेश्वर महादेव गांव गिरियां गांव में विराजमान होगी साथ ही समस्त ग्रामवासियों व भक्तों द्वारा द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली की पूजा अर्चना करके दर्शन करेंगे वहीं 23 नवंबर को द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान होगी साथ ही डोली के अपने शीतकालीन पंच गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पहुंचते ही नगर पंचायत ऊखीमठ में मद्महेश्वर मेला का आयोजन भी किया जाएगा जो कि त्रिदिवसीय मद्महेश्वर मेला लगेगा।