Uncategorized

द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम के दर्शन कर चुके हैं 10 हजार से अधिक श्रद्धालु वहीं मद्महेश्वर धाम में जाने वाले श्रद्धालु के सुविधा के लिए रेंट की गई घोड़े खच्चरो की व्यवस्था क्या कह रहे धोड़े खच्चर यूनियन के अध्यक्ष भगत सिंह पंवार पढिए पूरी खबर।

द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम के दर्शन कर चुके हैं 10 हजार से अधिक श्रद्धालु वहीं मद्महेश्वर धाम में जाने वाले श्रद्धालु के सुविधा के लिए रेंट की गई घोड़े खच्चरो की व्यवस्था क्या कह रहे धोड़े खच्चर यूनियन के अध्यक्ष भगत सिंह पंवार पढिए पूरी खबर।

 

 

हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि उत्तराखंड से

 

खबर है रुद्रप्रयाग जिले व मद्महेश्वर धाम से आपको बता दें कि जब से द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट खुले तब से अब तक द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम में 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने द्वितीय के मद्महेश्वर के दर्शन कर लिए हैं वहीं इस बार द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम में जय बाबा मद्महेश्वर घोड़ा खच्चर यूनियन समिति का भी गठन किया गया है जिस समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रधान भगत सिंह पंवार को चुना गया है वहीं घोड़े खच्चर यूनियन के अध्यक्ष पूर्व प्रधान भगत सिंह पंवार ने बताया कि इस बार घोड़े खच्चर यूनियन द्वारा द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को घोड़े खच्चरो की सुविधा की गई है जिसके लिए रेंट लिट की रूपरेखा भी तैयार कर दी गई है जिस रुपरेखा में सबसे पहले अगतोली धार से मद्महेश्वर धाम में 1 दिन में आना जाना प्रति घोड़ा समय 8 बजे तक धनराशि 5000 की गई है साथ ही अगतोली धार से मद्महेश्वर 2 दिन में आना जाना प्रति घोड़ा 6000 रुपए की धनराशि की गई है और अगतोली धार से मद्महेश्वर प्रति घोड़ा केवल जाना जाना तक 3000 रूपए की गई है अध्यक्ष ने कहा कि अंत में 80 किलो से 100 किलो तक प्रति यात्री भार पे आना जाना 1 दिन का 5000 एव अतिरिक्त 2000 रुपए की धनराशि की गई है। घोड़े खच्चर यूनियन के अध्यक्ष पूर्व प्रधान भगत सिंह पंवार ने द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को संदेश दिया कि सभी श्रद्धालुओं को सूचित किया जाता है कि अगतोलीधार, गौण्डार, नानू तक का निश्चित दर किया गया है ओर यही दर होगा उन्होंने धाम में आ रहें श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत किया और अनुरोध किया कि द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम में यात्रा करने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं आये जिससे द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम में भी रौनक आ सके बताया कि अभी तक द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम के दर्शन 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने कर लिये है।

Oplus_131072

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×