द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम जाने वाला पुल समा नंदी में धाम जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद पढिए पूरी खबर।
प्रशासन कब जागेगा :- पंच केदार की दयनीय है हालत
द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम जाने वाला पुल समा नंदी में धाम जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद मामला सोलो से जस का तस :-पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम जाने वाला पुल भारी बारिश से नहीं मे समा गया है बता दें कि धाभ में भारी बारिश के कारण द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम जाने वाला पुल अब पूरी तरह से नहीं के साथ बह गया है वहीं सामाजिक कार्यकर्ता भरत पंवार ने बताया कि द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम जाने वाला जो पुल है व बनातोली नाम स्थान पर स्थित है जहा पर मौर्खडा मधु गंगा नदी बहती है उसी स्थान पर मद्महेश्वर धाम जाने का पुल था जो कि भारी बारिश के कारण सुबह,4 बजे पूरी तरह नहीं मै समा गया है उन्होंने बताया कि बनातोली से आगे मद्महेश्वर धाम लगभग 9 किलोमीटर दूर है जिससे धाम जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो चुका है, कहा कि इस पुल के टूट जाने से धाम में लगभग 100 से ज्यादा यात्रियों की सूचना मल रही है जिन हैलीकॉप्टर या डीडीआरफ टीम ही निकल सकते हैं वहीं द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम के लिए समन्धित अधिकारी भी हुये रवाना।