#दिल्ली में केदारनाथ धाम मन्दिर का प्रतिकात्मक शिलान्यास होने पर श्री केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने क्या कहा _पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि उत्तराखंड से
#दिल्ली में केदारनाथ धाम मन्दिर का प्रतिकात्मक शिलान्यास होने पर श्री केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने क्या कहा _पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि उत्तराखंड से
सभी सम्मानित तीर्थ पुरोहित साथियों, और मित्रों सादर अभिवादन।
खबर है श्री केदारनाथ धाम से आपको बता दें कि श्री केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि आजकल ब्यतिगत कारणों से आपके बीच उपस्थित नहीं हूं। इसी बीच एक बहुत गंभीर विषय हम सभी के समक्ष आया है जिसमें एक केदारनाथ ट्रस्ट नाम की संस्था द्वारा दिल्ली में श्री केदारनाथ धाम के स्वरूप और केदारनाथ जी नाम जैसा मंदिर बनाने की बात आई। जिसका विरोध पूरी केदारघाटी यहां तक बाहरी जिलों में भी हुई। आज भी श्री केदारनाथ धाम में हमारे तीर्थ पुरोहितों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। जो जरूरी भी है। मैं कल से इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री जी से वार्ता करने में प्रयासरत था और आज मेरी बात माननीय मुख्यमंत्री जी से फोन पर 10 मिनट तक हुई जिसमें मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि मैं दिल्ली में भूमिजन कार्यक्रम में कुछ लोगों के विशेष आग्रह पर गया था। जो एक मुख्यमंत्री का नार्मल प्रोटोकॉल में था। आप हमारे तीर्थ पुरोहित हैं आप लोगों के ही आग्रह पर हमनें देवस्थानम् बोर्ड भी भंग किया था। आप तीर्थ पुरोहितों का और श्री केदारनाथ धाम में आस्था रखने वालों की भावना को ठेस पहुंचाना मेरा उद्देश्य नहीं था। न ही वहां से जुड़े अन्य लोगों की भावनाओं को। श्री केदारनाथ धाम से मेरी विशेष आस्था है। और इस केदारनाथ ट्रस्ट की जांच के आदेश दिए गए हैं व बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष को भी निर्देशित किया गया है कि उक्त विषय में जांच की जाए और आश्वासन दिया है कि इस मंदिर के नाम पर और स्वरूप को बदलने के लिए संस्था को निर्देशित किया जाएगा। मुख्यमंत्री जी से मेरी ब्यतिगत रूप से 10 मिनट जो वार्ता हुई मैं ये सब आपके बीच रख रहा हूं। क्योंकि मैं अभी आम बैठक करवाने में समर्थ नहीं हूं। श्री सभा अध्यक्ष होने के नाते आप सभी से ये सांझा करना मेरा दायित्व था। बाकी आप सब अपनी राय दें सकते हैं।*