Uncategorized

धर्म हेतु जीवन समर्पित करने वाले कोली शेट्टी शिवकुमार गौरक्षार्थ लड़ रहे चुनाव*

प्रकाशनार्थ

प्रेस विज्ञप्ति

 

*धर्म हेतु जीवन समर्पित करने वाले कोली शेट्टी शिवकुमार गौरक्षार्थ लड़ रहे चुनाव*

 

वाराणसी,8.5.24।

तेलंगाना हैदराबाद के कोली शेट्टी शिवकुमार गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने व गोकशी बंद कराने का संकल्प लेकर वाराणसी संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर चुनावी रणक्षेत्र में ताल ठोक रहे हैं।

कोली शेट्टी शिवकुमार के परिवार में धर्मपत्नी,दो बेटियां व एक बेटा हैं।कोली शेट्टी शिवकुमार दो वर्ष तिरुमला तिरुपति देवस्थानं बोर्ड के ट्रस्टी भी रह चुके हैं।साथ ही वे हैदराबाद स्थित प्रसिद्ध त्रिशक्ति हनुमान देवस्थानं बोर्ड के महंत भी हैं।इसके अतिरिक्त वो युग तुलसी पार्टी के संस्थापक भी हैं।इसके अतिरिक्त वे हैदराबाद और आसपास के क्षेत्र में चार गोशाला का सेवा भाव से गौरक्षार्थ संचालन भी करते हैं।जिस गोशाला में मौजूद करीब 800 गौमाता का दूध नही निकाला जाता वो गौवंश हेतु छोड़ दिया जाता है।उन्होंने गौवंश आधारित कृषि कार्य का बढ़ावा देने हेतु किसानों को अब तक 600 गौ दान भी कर चुके हैं।कोली शेट्टी पांच वर्ष से गौरक्षार्थ कई बड़े आंदोलन कर चुके हैं जिसमे प्रमुख रूप से गौ सड़क बंद,गौ महागर्जना,गौ महासंग्रामं,गौ महासम्म्मेलन आदि कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं।जिसमे राष्ट्र के प्रमुख सन्त व गौभक्त अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर चुके हैं।तिरुपति देवस्थानं बोर्ड व कोली शेट्टी जी खुद गौरक्षार्थ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र भी लिख चुके हैं।कोली शेट्टी शिवकुमार ने तिरुपति बालाजी में नवनीत सेवा अभियानं अंतर्गत बालाजी को शुद्ध मक्खन से भोग लगवाते हैं।साथ ही गौव्रती कार्यक्रम के अंतर्गत गौ आधारित शुद्ध नैवेद्य भी उपलब्ध कराते हैं।कोली शेट्टी शिवकुमार कहते हैं कि अगर हमलोग अभी भी सचेत होकर गौमाता का रक्षा नही किए तो आने वाली पीढियां गौमाता के कृपा से वंचित रह जाएंगी।

 

शिवकुमार शेट्टी कहते हैं कि अगर मैं चुनाव जीत कर सत्ता में आया तो सर्वप्रथम गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कर गौकशी बन्द करवा दूंगा। और रिक्शा,टोयोटा व टेम्पों चालको की धर्मपत्नी को प्रतिमाह 2100 रुपया प्रदान करूंगा।व गौ अधारित कार्य द्वारा उनको रोजगार के साधन भी उपलब्ध कराऊंगा।कोली शेट्टी शिवकुमार के गोभक्ति के प्रभावित होकर परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज व सन्तों की कृपा से कार्य कर रहे गौ गठबंधन ने उनको अपना समर्थन प्रदान किया है।कोली शेट्टी शिवकुमार का चुनाव चिन्ह रोडरोलर है।

 

प्रेषक

मीडिया टीम

युग तुलसी पार्टी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×