ढोल नगाड़ों की मधुर धुन में मनाई गई विश्व रत्न बौद्धिसत्व संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की 134 की जयंती
ढोल नगाड़ों की मधुर धुन में मनाई गई विश्व रत्न बौद्धिसत्व संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की 134 की जयंती
संवादाता- हरीश चंद्र ऊखीमठ-
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि रविवार ऊखीमठ ब्लॉक परिसर में डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहेब के जन्म दिन के अवसर पर बाबा साहेब का माल्यार्पण किया गया उसके बाद ढोल नगाड़ों की मधूर धुन में नगर पंचायत ऊखीमठ के वार्ड नंबर एक गांधीनगर के सामुदायिक भवन में विश्व रत्न बौद्धिसत्व संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की 134 वी जयंती मनाई गई वहीं समिति के अध्यक्ष विजय पाल आर्य ने सभी कार्यकर्ताओं व हर एक आम जनमानस को बाबा साहेब की 134 वी जयंती की बधाई व शुभकामनाएं दी अध्यक्ष ने कहा कि डाक्टर भीमराव अम्बेडकर का जिस प्रकार से संघर्ष रहा है व बहुत सराहनीय कदम था। बाबा भीमराव अम्बेडकर जयंती के सुभअवर पर मुख्य अतिथि पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष आनंद सिंह रावत व पूर्व तहसीलदार एम एल भेतवाल ने समस्त कार्यकर्ताओं और हर एक आम जनमानस को बाबा साहेब की 134 वी जयंती की बधाई दी। उन्होंने बताया कि डाक्टर भीमराव अम्बेडकर ने जिस तरह संघर्ष किया है कहा कि उनका संघर्ष भरा जीवन रहा है उन्होंने आज के युवाओं को बाबा साहेब के बातों और उनके विचारों पर चलना है।समिति के उपाध्यक्ष चन्द्रपाल शाह ने डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के जीवन के बारे में बताया कहा कि बाबा भीमराव अम्बेडकर गरीबो के मशीहा थे और जिस प्रकार से बाबा साहेब ने समाज में सभी वर्गो को ध्यान में रख कर संविधान का निर्माण किया न कि सिर्फ अनुसूचित जाति के लिए कार्य किया उपाध्यक्ष शाह ने बाबा साहेब के संघर्षों और शिक्षा के बारे में प्रकाश डाला। ग्राम विकास अधिकारी महेश बुरियाल ने कहा कि डाक्टर भीमराव अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में मघ्यप्रदेश के महू में हुआ था उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने समाज और संविधान में बहुत संघर्ष किया कहा कि बाबा साहेब ने संविधान में महिलाऔ के प्रति भी बहुत संघर्ष किया गया।जिस संघर्ष से आज महिलाएं अपने आप में स्वतंत्र है उन्होंने कहा कि डाक्टर भीमराव अम्बेडकर ने हर एक नागरिक को कहा है कि शिक्षित बनो, संगठित बनो,और संघर्ष करो, की बातो पर चलना है। वार्ड नंबर एक गांधीनगर की निर्वतमान सभासद पूजा देवी ने कहा कि बाबा साहेब ने हमें बहुत कुछ दिया है उन्होंने युवाओं को शिक्षा के प्रति ज्यादा ध्यान देना को कहा है। साथ ही उन्होंने बाबा साहेब की बातो को देखते हुए वार्ड के युवाओं को कहा गया कि आप अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे जिससे आप शिक्षित हो। कार्यक्रम में मंच संचालन चन्द्रमोहन उखियाल द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य ल्वारा कुंवर भेतवाल, चीफ फार्मेसिस्ट रिटायर किशन लाल आर्य, महामंत्री पवन भेतवाल, राजेन्द्र, प्रदीप उखियाल, देवेन्द्र प्रसाद, शन्तलाल, कुलदीप, अक्षय कुमार, ओकेद्र, परशुराम, गम्भीर, आकाश, अशोक, राजू लाल, राजा, कैलाश, मयंक, पवन, व समस्त कार्यकर्ताओं व युवा वर्ग बाबा साहेब जयंती पर मौजूद थे