Uncategorized

देश के प्रधानमंत्री व राज्य के मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी छात्रों के लिए एक चित्र कला प्रतियोगिता का 17 सितंबर 2024 को दोपहर 11 बजे अगस्त्यमुनि स्टेडियम में आयोजन किया जाएगा। शैल पुत्री ऐश्वर्या रानी रावत अध्यक्ष।

देश के प्रधानमंत्री व राज्य के मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी छात्रों के लिए एक चित्र कला प्रतियोगिता का 17 सितंबर 2024 को दोपहर 11 बजे अगस्त्यमुनि स्टेडियम में आयोजन किया जाएगा। शैल पुत्री ऐश्वर्या रानी रावत अध्यक्ष।

हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।

खबर है रुद्रप्रयाग जिले व अगस्त्यमुनि ब्लॉक से आपको बता दें कि जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखंड अगस्तमुनि एवं विकासखंड ऊखीमठ के प्रिय विद्यार्थियों – शैला रानी रावत सामाजिक सेवा ट्रस्ट की ओर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखंड अगस्तमुनि एवं विकासखंड ऊखीमठ के अंतर्गत सभी विद्यालयों के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी छात्रों के लिए एक चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 17 सितंबर 2024 को दोपहर 11 बजे से अगस्तमुनि स्टेडियम में किया जा रहा है l 

वहीं सामाजिक सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष ऐश्वर्या रानी रावत ने बताया कि चित्र कला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को 1 चित्र भारत के आदरणीय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का एवं 1 चित्र उत्तराखण्ड के आदरणीय मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी का बनाना होगा वहीं उन्होंने कहा कि चित्रकला प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण आवश्यक है l प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक सभी छात्र दिनाँक 15 सितंबर 2024 सुबह 10 बजे तक आवश्यक रूप से अपना ऑनलाइन पंजीकरण अवश्य करवा लें l साथ ही प्रतियोगिता 3 श्रेणी में होगी प्रथम श्रेणी- कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक l

द्वितीय श्रेणी- कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक तृतीय श्रेणी- कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक

तीनों श्रेणियों में प्रथम आने वाले छात्रों को 11000₹, द्वितीय छात्रों को 9100₹, तृतीय छात्रों को 7100₹, चतुर्थ छात्रों को 5100₹, पंचम छात्रों को 2100₹

और तीनों श्रेणियों के छठ से लेकर दशवें स्थान तक आने वाले छात्रों को 1100₹ का पुरुस्कार शैला रानी रावत सामाजिक सेवा ट्रस्ट की ओर से दिया जायेगा l

उत्कृष्ट 11 चित्र आदरणीय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को एवं 11 चित्र आदरणीय मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी को भेंट किये जायेंगे l

 

ज्वाइन बजरंग सेना देवभूमि
प्रतियोगिता में भाग लेने के 

इच्छुक छात्र – छात्रा अपना तुरन्त ऑनलाइन पंजीकरण अवश्य करवा लें l

चित्र बनाने के लिए आर्ट पेपर ट्रस्ट की ओर से दिया जायेगा, पेंसिल कलर एवं बोर्ड छात्र- छात्राओं को स्वयं लाना होगा l

चित्र का सेंपल उपलब्ध करवाया जायेगा, छात्र अपनी पसंद / स्मृति से भी चित्र बना सकते हैं और सेंपल चित्र अपने साथ प्रिंट कॉपी या मोबाईल के माध्यम से लाने की भी अनुमति है l

 

ऑनलाइन पंजीकरण के लिए WhatsApp नंबर +917983139709

पर Registration link लिख कर WhatsApp करें आपको तुरंत Registration लिंक WhatsApp के माध्यम से भेजा जायेगा l

Registration link पर click करके छात्र प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपना ऑनलाइन Registration कर सकते हैं l

 

छात्र हमारी वेबसाइट www.aishwaryarawat.com पर सीधे जाकर भी अपना पंजीकरण कर सकते हैं l

 

किसी भी तरह की जानकारी एवं सहायता के लिए मोबाईल नंबर +917983139709

पर कॉल / WhatsApp करें ले

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×