*चोपता तुंगनाथ में पक्षी प्रेमियों को आकर्षित कर रहे युवा दिनेश नेगी और लगातार 10 वर्षों से पर्यटन को बढ़ावा दे रहे बन रहे हैं युवाओं के लिए मार्गदर्शन और आजिविका का श्रोत*
वरिष्ठ संवाददाता :-ॐ प्रकाश केदारखंडी BHP News ( हिमालय की आवाज देवभूमि )
*चोपता तुंगनाथ में पक्षी प्रेमियों को आकर्षित कर रहे युवा दिनेश नेगी और लगातार 10 वर्षों से पर्यटन को बढ़ावा दे रहे बन रहे हैं युवाओं के लिए मार्गदर्शन और आजिविका का श्रोत*
वरिष्ठ संवाददाता :-ॐ प्रकाश केदारखंडी BHP News ( हिमालय की आवाज देवभूमि )
आपको बता दें कि जैसे जैसे पक्षियों की विभिन्न सारी प्रजातियां लुप्त होती जा रही हैं और दूसरी और युवा दिनेश नेगी ग्राम पठाली ब्लॉक उखीमठ विगत 10 वर्षों से लगातार पक्षी प्रेमियों के लिए एक मील का पत्थर साबित हो रहे हैं, दिनेश का कहना है की विभिन्न प्रकार की पक्षियों पर जो विलुप्त होने के कगार पर हैं उन के बारे में अध्ययन एवं उनका 10 सालों से लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि उनकी स्थिति को जाना जा सके तथा 10 सालों का डाटा रख उनपर अध्ययन किया जा सके, साथ ही पक्षी प्रेमियों को चोपता वैली में एक गाइड के तौर पर पक्षियों की स्थिति उनकी विस्तृत जानकारी से रूबरू किया जाता है जिससे उनकी आजीविका तथा अन्य युवाओं को भी इस और आकर्षित कर उनका आजीविका का स्रोत उपलब्ध कराया जा रहा है, दिनेश नेगी का कहना है कि प्रत्येक साल बर्ड वाचिंग में लोगों की रुचि बढ़ रही है और तुंगनाथ वैली में प्रत्येक साल 2 हजार से 3 हजार वर्ल्ड वाचिंग पर्यटकों की तादाद बढ़ती जा रही है जिससे होमस्टे ए होटल टैक्सी इत्यादि का रोजगार भी बढ़ रहा है वहीं नेगी का कहना है कि हिमालयन मोनाल, पीले दुम वाले हनी गाइड कोक्लास तीतर, चीयर तीतर, स्कार्लेट फिंच, गोल्डन आई, हिल पैट्रिज, माउंटेन हॉक ईगल, हिमालयन ग्रिफ़ॉन, स्लेटी-हेडेड पैराकीट, रूफस-गोर्गेटेड फ्लाईकैचर, कोल टिट, ब्लैक-थ्रोटेड टिट, पिंक-ब्रोएड रोज़फिंच, डार्क-ब्रेस्टेड रोज़फिंच, गोल्डन बुश रॉबिन, ब्लैक-थ्रोटेड थ्रश, कालीज तीतर, स्पाइकल्ड वुड पिजन, हिमालयन वुडपेकर, रूफस-बेलिड वुडपेकर, कॉलरड आउलेट, बैबलर, स्केली-ब्रेस्टेड रेन बैबलर, चेस्टनट-हेडेड टेसिया, स्मॉल निल्टावा, स्नोई-ब्रोएड फ्लाईकैचर, स्पॉटेड फोर्कटेल, लॉन्ग-बिल्ड थ्रश, चुकार पार्ट्रिज आदि। ऐसे पक्षी है जिनको देखने के लिए देश-विदेश से लाखों पर्यटक आ रहे हैं.