चमाचम सड़क अभियान कार्यक्रम के तहत नगय पंचायत ऊखीमठ द्वारा प्रतिदिन चार धाम यात्रा मार्गो, यथा- कुण्ड से मेन मार्केट ऊखीमठ तथा समस्त शौचालयों सड़को की सफाई व छिड़काव का कार्य किया जा रहा है।
चमाचम सड़क अभियान कार्यक्रम के तहत नगय पंचायत ऊखीमठ द्वारा प्रतिदिन चार धाम यात्रा मार्गो, यथा- कुण्ड से मेन मार्केट ऊखीमठ तथा समस्त शौचालयों सड़को की सफाई व छिड़काव का कार्य किया जा रहा है।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व नगर पंचायत ऊखीमठ से आपको बता दें कि शहरी विकास निदेशालय उत्तराखंड के द्वारा *चमाचम सड़क अभियान* कार्यक्रम के तहत उपजिलाधिकारी/प्रशासक अनिल कुमार शुक्ला नगर पंचायत ऊखीमठ की निर्देश एवं अधिशासी अधिकारी भारत पंवार नगर पंचायत ऊखीमठ की अध्यक्षता में *नगर पंचायत ऊखीमठ* द्वारा प्रतिदिन चार धाम यात्रा मार्गो, यथा- कुण्ड से मेन मार्केट ऊखीमठ तथा समस्त शौचालयों की सफाई की जा रही है, चार धाम यात्रा मार्गो में सफ़ाई एवं चुने का छिड़काव,शौचालयों में सफाई व्यवस्था, *चमाचम* करने का वृहद् सफ़ाई अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर लिपिक आशिष राणा, लेखा लिपिक अजय कुमार, कनिष्ठ सहायक कुलदीप सिंह, कनिष्ठ सहायक दर्शन सिंह, पर्यावरण पर्यवेक्षक हिमांशु, यशबीर सिंह रावत, परमबीर, बिहारी लाल, सुन्दर कुमार, परशुराम, मुकेश सहित तमाम पर्यावरण मित्र शामिल थे,।