छोटी पार्किंग के समीप गौरीकुंड मै एक वाहन गिरने की खबर सामने आ रही जिसमें 12 लोगे बताएं जा रहे हैं अभी जानकारी के अनुसार कोई भी जानमाल मामला सामने नहीं रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया।
छोटी पार्किंग के समीप गौरीकुंड मै एक वाहन गिरने की खबर सामने आ रही जिसमें 12 लोगे बताएं जा रहे हैं अभी जानकारी के अनुसार कोई भी जानमाल मामला सामने नहीं रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व केदारघाटी से आपको बता दें कि गौरीकुंड में अभी-अभी यात्रा का मुख्य मार्ग छोटी पार्किंग के समीप गौरीकुंड मै एक वाहन गिरने की खबर सामने आई है l बता दें कि वाहन को सटल सेवा वाहन बताया जा रहा है! वाहन में सवार 12 लोग बताई जा रहे हैं ! और जान माल का कोई नुकसान अभी तक पुस्टि नहीं की गई है!
रेस्क्यू दल यात्रा मैनेजमेंट फोर्स YMF एस,डी,आर,एफ , एनडीआरफ गौरीकुंड पुलिस की इकाइयां रेस्क्यू अभियान में जुटी फिलहाल सभी घायल अवस्था वाले यात्रियों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र मै उपचार के लिए भेजा गया