Uncategorized

छोटे छोटे नौनिहालों ने होलिका दहन के साथ मनाई रंग होली दिखा बहुत उत्साह पढे पूरी खबर

 

रिपोर्टर-ॐ प्रकाश केदारखंडी गुप्तकाशी नाग जगई – खबर है रुद्रप्रयाग जिले व अगस्तियामुनि ब्लॉक से आपको बता दें कि रविवार को होलिका दहन व रंग की होली के अवसर परनाग जगई ग्राम पंचायत के मौजा नाग जगई सांग में छोटे छोटे नौनिहालों ने बड़े उत्साह से होलिका दहन के साथ मनाई रंग की होली बता दें कि होलिका दहन में नाग जगई एव सांग के छोटे छोटे नौनिहालों ने एक जुट होकर अनेक प्रकार की सामग्री को इक्कठा करके होलिका बनाई गयी और फिर सभी नौनिहालों द्वारा बड़े उत्साह के साथ होलिका दहन किया गया वहीं युवा सागर मेहरा ने बताया कि रविवार को होलिका दहन व रंग की होली के अवसर पर पंचायत नाग जगई सांग के छोटे छोटे नौनिहालों द्वारा बड़े उत्साह व धूमधाम से होलिका दहन किया गया उन्होंने कहा कि यह होलिका दहन हर साल किया जाता है जिसमें गांव के छोटे छोटे नौनिहालों का पूरा साथ रहता है और उत्साह रहता है वही संपादक हिमालय की आवाज देवभूमि से ॐ प्रकाश केदारखंडी एव केदारनाथ यात्रा मेनेजमेंट फ़ोर्स टीम गोविन्द राम होलिका दहन व रंग होली के अवसर पर नौनिहालों के उत्साह में उन्हें सामाग्री के लिए 1100 रुपए दिया गया जिसमें नौनिहालों ने होलिका दहन व रंग होली पर उन पैसों का खर्चा किया गया टीम लीडर गोविन्द राम ने कहा कि जिस प्रकार से रविवार को होलिका दहन व रंग होली पर गांव के नौनिहालों की एकता व उत्साह दिखाई दिया वह बहुत ही अच्छा लगा बताया कि इस प्रकार की एकता से भाई चारा बढता है और आपस में एक जुट बना रहता है जो इन छोट छोट नौनिहालों में दिखा उन्होंने नौनिहालों का उत्साह में पूरा साथ दिया और नौनिहालों को होलिका दहन व रंग होली अवसर पर सभी नौनिहालों को बधाई व‌‌‌ शुभकामनाएं दी कहा कि हमेशा इसी तरह सभी नौनिहालों की एकता और भाई चारा बना रहे वहीं होलिका दहन व रंग होली अवसर पर विकास खण्ड अगस्तियमुनी जगई व रुद्रप्रयाग जिले के हर गांव में बडे धूमधाम से होलिका दहन व रंग होली मनाई गई इस मौके पर छोटे छोटे नौनिहालों सागर मेहरा , आयुष मेहरा , राजवीर मेहरा, पवन तिवारी,रोहित रमोला , शिवम् , डिमरी जी , सचिन शौरव अनूप पथिक , सागर मेहरा , समैत कई नौनिहालों व ग्रामीण मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×