बनातोली व गौडार के ग्रामीणों ओर पी डब्लू डी विभाग ऊखीमठ के सहयोग के द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम की यात्रा फिर से हुई शुरू बन गया धाम जाने वाला वैकल्पिक रास्ता। सरकार से की पक्के पुल की मांग।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चंद्र देव भूमि ऊखीमठ से।
बनातोली व गौडार के ग्रामीणों ओर पी डब्लू डी विभाग ऊखीमठ के सहयोग के द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम की यात्रा फिर से हुई शुरू बन गया धाम जाने वाला वैकल्पिक रास्ता। सरकार से की पक्के पुल की मांग।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चंद्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि भारी बारिश के कारण 26 जुलाई को सुबह 4 द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम का बनातोली का पुल नंदी में शमा चुका था जिसके कारण द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद हो चुका था और धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की आश टूट गई थी वहीं बनातोली व गौडार ओर पी डब्लू डी ऊखीमठ विभाग के सहयोग से द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम जाने का बनातोली पुल का कार्य शुरू किया गया बता दें कि पी डब्लू डी विभाग ऊखीमठ के सहायक अभियंता नरेंद्र कुमार ने बताया कि बनातोली व गौडार के ग्रामीणों द्वारा 1 अगस्त से बनातोली के सरस्वती व मघुगंगा नदी पर द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम जाने वाला रास्ता का कार्य शुरू किया गया कहा कि अभी यह लड़की का पुल बनाया गया है जिससे द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम आवाजाही हो सके उन्होंने इस कार्य करने पर बनतोली व गौडार के ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं नरेंद्र कुमार ने कहा कि अभी यह लड़की का पुल केवल श्रद्धालुओं की आवाजाही करने के लिए बना है कहा कि बिभाग द्वारा बहुत जल्द घोड़े खच्चरो के लिए भी एक रास्ता बनाया जाएगा जिसमें भी उन्होंने ग्रामीणों का सहयोग मांगा मद्महेश्वर धाम के व्यापार संघ अध्यक्ष अनूप पंवार ने भी बनातोली व गौडार ओर पी डब्लू डी विभाग ऊखीमठ का आभार व्यक्त किया वहीं और पक्के रास्ते का विभाग ओर सरकार से की मांग। जिला पंचायत सदस्य कालीमठ वार्ड के विनोद राणा ने कहा कि जिस प्रकार से बनातोली व गौडार ओर पी डब्लू डी विभाग ऊखीमठ द्वारा यह वैकल्पिक कच्चा पुल का कार्य किया गया वह बहुत ही सराहनीय कार्य है उन्होंने पी डब्लू डी विभाग के अनुरोध किया कि व इस मार्ग पर जल्द से जल्द ट्रोली की व्यवस्था करें और सरकार से अपील की कि वह द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम जाने वाला रास्ते पर पक्के पुल का निर्माण करे जिससे बार बार इस प्रकार की स्थिति न पैदा हो बताया कि यह स्थिति हर साल मद्महेश्वर धाम में आतीं हैं। धोड़े खच्चर यूनियन के अध्यक्ष भगत सिंह पंवार ने भी समस्त ग्रामवासियों व विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया और विभाग से अपील की वे द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम जाने वाले मार्ग पर घोड़े खच्चरो के लिए भी जाने का मार्ग जल्द से जल्द बनाए। अंत में आपको बता दें कि यह मार्ग तो जरूर एक बार फिर से जरुर बना है लेकिन अभी व वैकल्पिक कच्चा रास्ता बना है जिस पर सरकार को जल्द से जल्द कार्यवाही करके इस धाम पर पक्का पुल बना देना चाहिए।