बजरंग दल राष्ट्रीय धर्मरक्षक के संयोजक भगवताचार्य सोपान देव जी महाराज ने किया उत्तराखंड सरकार व पुलिस प्रशासन का धन्यवाद केदारनाथ बद्रीनाथ मंदिर में अच्छी सुविधा पर किया सरकार का आभार। पढिए पूरी खबर।
संवाददाता :-BHP News हिमालय की आवाज देवभूमि :-केदारनाथ धाम
बजरंग दल राष्ट्रीय धर्मरक्षक के संयोजक भगवताचार्य सोपान देव जी महाराज ने किया उत्तराखंड सरकार व पुलिस प्रशासन का धन्यवाद केदारनाथ बद्रीनाथ मंदिर में अच्छी सुविधा पर किया सरकार का आभार। पढिए पूरी खबर।
संवाददाता :-BHP News हिमालय की आवाज देवभूमि :-केदारनाथ धाम
खबर है केदारघाटी से आपको बता दें कि बजरंग दल राष्ट्रीय धर्मरक्षक के संयोजक भगवताचार्य सोफान देव महाराज ने केदारनाथ बद्रीनाथ का दौरा करने के बाद उत्तराखंड सरकार व पुलिस प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से केदारनाथ धाम में बीते रात आई आपदा में उत्तराखंड सरकार व पुलिस प्रशासन ने जो कार्य किया वह बहुत ही सराहनीय कार्य रहा है महाराज ने कहा कि जिस प्रकार से उत्तराखंड सरकार व पुलिस प्रशासन द्वारा केदारनाथ धाम में फंसे तीर्थयात्रियों को हेलीकॉप्टर व रेस्क्यू द्वारा सुरक्षित निकाला गया व बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है साथ ही उन्होंने केदारनाथ धाम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भगवती सती महाराज के अध्यक्षता में जो 40 दिन का भण्डारे का आयोजन किया गया था जिसमें सभी श्रद्धालुओं के लिए चाय नास्ता व भोजन की व्यवस्था की गई थी उसको लेकर भी भगवताचार्य सोफान देव महाराज ने काफी तारीफ की सोफान देव महाराज ने केदारखण्ड राष्ट्रीय सचिव ॐ प्रकाश केदारखणडी व प्रदेश अध्यक्ष दिनेश नेगी की भी भूरी भूरी प्रशंशा की उन्होंने कहा कि खासकर ॐ प्रकाश केदारखणडी द्वारा केदारनाथ धाम में पत्रकारिता के क्षेत्र में जो कार्य किया जा रहा है व बहुत ही सराहनीय कार्य है विशेष बात तो यह हैं कि भगवताचार्य सोफान देव महाराज ने बद्रीनाथ धाम में अच्छी सुविधा व अच्छी व्यवस्था पर उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पुलिस प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्हें आगे के लिए बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी।