बिजली घर ऊखीमठ चल रहा है जर जर की स्थिति में। कभी भी हो सकता है बढ़ा हादसा बिजली विभाग के कर्मचारी रहे सतर्क देखिए पूरी विडियो खबर
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि उत्तराखंड से
बिजली घर ऊखीमठ चल रहा है जर जर की स्थिति में। कभी भी हो सकता है बढ़ा हादसा बिजली विभाग के कर्मचारी रहे सतर्क देखिए पूरी विडियो खबर
हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि उत्तराखंड से
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि ऊखीमठ बिजली घर विगत 12 सालो से जर जर की स्थिति में चल रहा है जो कि कभी भी टूट सकता है वहीं बिजली विभाग के उप खंड अधिकारी रोविन असवाल ने बताया कि ऊखीमठ बिजली घर 2013 की आपदा में टूट चुका था और तब से अब तक यह बिजली घर जर जर की स्थिति में चल रहा है उन्होंने कहा कि इस टूटे हुए बिजली घर से बिजली विभाग के कर्मचारी को कभी भी खतरा हो सकता है बताया कि इसी स्थिति में बिजली विभाग के कर्मचारी आज भी इस टूटे हुए बिजली घर में काम करते हैं कहा कि कई कर्मचारी तो इसी बिजली घर में रात को भी रहते हैं जो कि उनकी जान को बहुत खतरा हो सकता है उप खंड अधिकारी रोविन असवाल ने कहा कि इस टूटे हुए बिजली घर के बारे में कई बार जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी को भी ज्ञापन दिया गया है लेकिन यह आज तक ऐसा ही पडा है उन्होंने कहा कि उन्हें आज भी कोई ऊखीमठ में नया बिजली घर बनाने के लिए जमीन तक नहीं दिला सका विशेष बात यह है कि आज भी बिजली विभाग ऊखीमठ का कार्यकाल किराया की मकान पर चलता है जिसको भी अभी तक जमीन नहीं दी गई है जिससे वह नया बिजली विभाग का कार्यकाल और बिजली घर बना सके क्या कुछ है अधिक जानकारी देखिए विडियो खबर में