भिनोली गांव के हर्षवर्धन अपने भाई के मकान पर काट रहे हैं दिन भारी बारिश के अपना मकान हुआ पूरे रुप से क्षतिग्रस्त अभी तक न किसी जनप्रतिनिधि ने दिया ध्यान न स्थानीय नेताओं ने पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
भिनोली गांव के हर्षवर्धन अपने भाई के मकान पर काट रहे हैं दिन भारी बारिश के अपना मकान हुआ पूरे रुप से क्षतिग्रस्त अभी तक न किसी जनप्रतिनिधि ने दिया ध्यान न स्थानीय नेताओं ने पढिए पूरी खबर।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि ग्राम पंचायत तुलंगा के अंतर्गत पड़ने वाला भिनोली गांव के हर्षवर्धन की मकान का भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है जिसको देखते हुए वे अपने छोटे भाई के मकान पर रह रहे हैं स्वयं हषर्वर्धन ने बताया कि उनकी मकान कि स्थिति पिछले एक साल से ठीक नहीं थी और व तभ भी इसी मकान पर रह रहे थे लेकिन बुधवार को रात्रि में भारी बारिश के कारण उनका मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया विशेष बात तो यह कि उनके मकान के ऊपरी छत पर मोटी दरारें पड़ गई जिसमें किसी भी व्यक्ति का हाथ आर पार जा सकता है यही नहीं बल्कि उनकी पूरी मकान पर मोटी मोटी दरारें पड़ गई जिससे उनका परिवार आजकल अपने छोटे भाई के मकान पर रे रहा है हर्षवर्धन ने बताया कि यह घटना उस दिन की है जिस दिन केदारनाथ धाम में बादल फटा था उसी दिन उनकी मकान पर भी मोटी मोटी दरारें पड़ गई है उन्होंने कहा कि उनके इस मकान पर 7 कमरे हैं और अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने उनकी मकान पर ध्यान नहीं दिया गया है जबकि कभी भी उनकी नीचे गिर सकती है ओर एक बड़ा हादसा हो सकता है उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि व शाशन प्रशासन से आर्थिक रूप से मदद की गुहार लगाई है जिससे व मकान को सही बना सके।