Uncategorized

भारतीय स्टेट बैंक भीरी का एटीएम खाली नाममात्र के लिए खुला हुआ है न ही एटीएम में पैसे हैं बस केवल चार दीवारों के साथ बन्द शटर दिख रहा है एटीएम बंद होने से क्षेत्रीय ग्रामीणो के साथ लाखों श्रद्धालु परेशान पढिए पूरी खबर।

भारतीय स्टेट बैंक भीरी का एटीएम खाली नाममात्र के लिए खुला हुआ है न ही एटीएम में पैसे हैं बस केवल चार दीवारों के साथ बन्द शटर दिख रहा है एटीएम बंद होने से क्षेत्रीय ग्रामीणो के साथ लाखों श्रद्धालु परेशान पढिए पूरी खबर।

हिमालय की आवाज बीएचपी न्यूज़ चैनल से खोजी-संवादाता-हरीश चंद्र देव भूमि उत्तराखंड से

 

 

खबर है रूद्रप्रयाग जिले व भीरी क्षेत्र से आपको बता दें कि बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा सीजन शुरू होने से अब तक केदारनाथ धाम पहुंच कर लाखों श्रद्धालु ने बाबा के दर्शन कर लिए हैं वहीं केदारनाथ धाम का मुख्य मोटर मार्ग भीरी में भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम विगत कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ है बस खाली नाममात्र के लिए चार दीवारी और बन्द शटर के साथ ही क्षेत्रीय ग्रामीणो व श्रद्धालुओ को दिखाई दे रहा है बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक भीरी का एटीएम बंद होने से 50 गांवों के साथ केदारनाथ धाम में यात्रा करने आ रहे लाखों श्रद्धालु को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है वहीं जिला उघोग व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष राजेश नेगी ने बृहस्पतिवार को लीड बैंक अधिकारी जिला रूद्रप्रयाग को भारतीय स्टेट बैंक भीरी का एटीएम को चालू करने के सम्बन्ध में निवेदन पत्र दिया गया। जिला उघोग व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष राजेश नेगी ने बताया कि विगत कई वर्षों से भीरी मुख्य बाजार में भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम बंद पड़ा हुआ है कहा कि भारतीय स्टेट बैंक एटीएम 2012 से सुचारू रूप से कार्यरत था। उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम की सुविधा 50 गांवों एवं क्षेत्रीय जनता के साथ केदारनाथ धाम में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को मिलती रहती थी। कोषाध्यक्ष राजेश नेगी द्वारा विशेष बात यह कह गई कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा किन्हीं कारणों से बैक के यह एटीएम की मशीन को भीरी बाजार से अन्य जगह पर शिफ्ट किया गया है। जिसके चलते अब क्षेत्रीय जनता बाजार के व्यापारियों के साथ लाखों श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है उन्होंने कहा कि इस एटीएम बंद पड़ने से क्षेत्रीय जनता व लाखों श्रद्धालुओं में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है श्री नेगी ने बताया कि उन्होंने इस समस्या के निराकरण करने के लिए कई बार शाशन प्रशासन व उच्च अधिकारियों को भी सूचना जा चुकीं हैं लेकिन यह समस्या जस की तस बनी हुई है कहा कि आज तक भीरी मुख्य बाजार में भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम नहीं खुल पाया है उन्होंने लीड बैंक अधिकारी से एक बार फिर निवेदन किया कि क्षेत्रीय जनता व लाखों श्रद्धालुओं को देखते हुए पूर्व भांति की तरह वर्तमान में एटीएम मशीन को भीरी बाजार में दुबारा लगवाने के लिए निवेदन किया गया है अब देखने वाली बात यह होगी क्या लीड बैंक अधिकारी द्वारा भीरी बाजार में एटीएम की मशीन को लगवाया जाता है यह अभी समय के गर्व में छुपा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×