भारतीय जनता पार्टी जब 400 पार का नारा लोकसभा चुनाव में दे रही है, तब पार्टी के इस लक्ष्य को पाने के लिए उत्तराखंड सबसे महत्वपूर्ण राज्यों में शुमार है.
केदारनाथ क्षेत्र :-देश में पहले चरण के मतदान में शामिल उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटें भाजपा के 400 पार के नारे का भविष्य तय करेंगी. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी का कोर एजेंडा उत्तराखंड की तासीर से मेल खाता है और हिंदुत्व से लेकर राष्ट्रवाद तक का संदेश भी देवभूमि देने का काम करती है. भारतीय जनता पार्टी देश में जिन 400 सीटों पर जीत का दावा कर रही है, उनमें उत्तराखंड की पांच सीटें भी शामिल हैं. जाहिर है कि मोदी लहर का असर उत्तराखंड की स्थिति से भांपा जा सकता है और शायद इसीलिए कहा जा रहा है कि भाजपा का 400 पार का नारा उत्तराखंड पर निर्भर है.
युवाओं का रोजगार :- पहली प्राथमिकता जनपद को दी गई हैं चाहे वह घोड़ा खच्चर संचालन के संबंध में हो या क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा और मजबूत किया जाएगा
इस सत्र में केदार घाटी में नमामि गंगे के तहत सीवरेज लाइन का कार्य शुरू किया गया है जिससे आने वाले समय पर स्वच्छता और बेहतरीन दिखाई देगी स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री जी का नारा है इसे हम सबको मिलकर और सफल बनाना है
अंकित भंडारी के मामले पर क्या कहा बीजेपी के कार्यकर्ताओं :- मंडल महामंत्री सुबोध बगवाड़ी ने इस बात पर सरकार और कानून व्यवस्था पर विश्वास बनाए रखें दोषियों पर उचित कार्रवाई की जा रही हैं
माँ भारती की सेवा मे: कश्मीर घाटी में हुए अमर शहीद देवेंद्र सिंह राणा मोटर मार्ग तिनसोली मोठ का भी जिक्र किया गया उन्होंने कहां है कि आचार संहिता को संपन्न होने के बाद सड़क पर पेंटिंग का कार्य शुरू किया जाएगा इस पर सरकार ध्यान बनाए हुई हैं आगे से ऐसे ठेकेदारों को कोई भी कार्य नहीं दिया जाएगा
जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान दुर्गा मंदिर फेगू मै सम्मिलित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष श्री रायसिंह राणा, जिला महामंत्री विनोद देवशाली, पूर्ण दायित्वधारी आशुतोष किमोठी, अध्यक्ष प्रधान संगठन उखीमठ सुभाष रावत, मंडल महामंत्री सुबोध बगवाड़ी, जगमोहन सिंह, विष्णु जोशी, श्रीमती उषा देवी, पार्वती देवी, कविता देवी, शर्मिला देवी, हिमानी देवी, चंद्र मोहन सिंह, पशुपतिनाथ, कुलदीप नाथ, ग्राम प्रधान फेगू सजनी बिष्ट अन्य कहीं कार्यकर्ता मौजूद थे