भारी बारिश व बादल फटने के कारण ऊखीमठ ब्लॉक अन्तर्गत तुंगनाथ घाटी के उषाड़ा और ताला गांव के 40 परिवार खतरें के चपेट में महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने किया दोनों गांवों का निरिक्षण। ग्रामीणो को दिया आश्वासन।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
भारी बारिश व बादल फटने के कारण ऊखीमठ ब्लॉक अन्तर्गत तुंगनाथ घाटी के उषाड़ा और ताला गांव के 40 परिवार खतरें के चपेट में महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने किया दोनों गांवों का निरिक्षण। ग्रामीणो को दिया आश्वासन।
हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि शनिवार रात को आई तेज बारिश होने से तुंगनाथ घाटी के उषाड़ा गांव के ऊपर बादल फटने से और नदी का जल स्तर अत्यधिक बढ़ने के कारण उसोड़ा व ताला गांव के 40 परिवार खतरें के चपेट में आ गये हैं वहीं महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक आशा नौटियाल ने रविवार को सुबह तुंगनाथ घाटी के उषाड़ा गांव और ताला मोहल्ले के लगभग 40 परिवारों के ग्रामीणों और ग्राम प्रधान के साथ मिलकर दोनों क्षेत्रों का निरिक्षण किया साथ ही मोके पर ही जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री के पी आर ओ दलबीर दानू से सम्पर्क करके शाशन प्रशासन की टीम वहां पहुंची वहीं महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक आशा नौटियाल ने बताया कि कल रात तेज बारिश होने के कारण तुंगनाथ घाटी के उषाड़ा गांव के ऊपर बादल फटने से और नदी का जल स्तर अत्यधिक बढ़ने के कारण घाटी के उषाड़ा गांव और ताला मोहल्ले के लगभग 40 परिवार भू धसाव के चपेट में आ गये उन्होंने कहा कि इन दोनों गांवों के बीच कुछ केम्प भी लगे थे जहां पर टूरिस्ट आते हैं जो कि व केम्प पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने तत्काल रूप से जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग व मुख्यमंत्री के पी आर ओ के माध्यम से शासन प्रशासन की टीम गांव में पहुंची साथ ही उन्होंने क्षेत्र के ग्राम प्रधान और दोनों गांवों के ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द इस समस्या का समाधान किया जाएगा तब तक फिलहाल की व्यवस्था में शाशन प्रशासन जूटा हुआ है। इस मौके पर क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान भी मोजूद थे।